सोनभद्र कार्यालय
सोनभद्र। थाना घोरावल पुलिस द्वारा मोटर साईकिल चोरी से सम्बन्धित प्रकरण में 03 नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार कब्जे से चोरी की 02 मोटर साइकिल बरामद – पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद सोनभद्र में चोरी पर प्रभावी रोकथाम लगाने तथा चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक-12.07.2023 को थाना घोरावल पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-100/2023 व मु0अ0सं0-101/2023 धारा 379, 411, 467, 468, 471, 34 भादवि से सम्बन्धित प्रकरण में 02 अदद मोटर साइकिल के साथ 03 नफर अभियुक्तगण 1. राहुल पाण्डेय पुत्र श्री राकेश पाण्डेय, निवासी ग्राम आमडीह, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 26 वर्ष 2. रोहित पाण्डेय पुत्र श्री राकेश पाण्डेय, निवासी ग्राम आमडीह, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 24 वर्ष 3. श्रीराम मिश्रा पुत्र स्व0 शिवनरायन मिश्रा, निवासी लमसरई, थाना गढ़वा, जिला सिंगरौली ( मध्य प्रदेश) उम्र लगभग 26 वर्ष को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की गई ।
(गिरफ्तार अभियुक्तगण)
1-राहुल पाण्डेय पुत्र राकेश पाण्डेय, निवासी ग्राम आमडीह, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 26 वर्ष ।
2-रोहित पाण्डेय पुत्र राकेश पाण्डेय, निवासी ग्राम आमडीह, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 24 वर्ष ।
3- श्रीराम मिश्रा पुत्र स्व0 शिवनरायन मिश्रा, निवासी लमसरई, थाना गढ़वा, जिला सिंगरौली ( मध्य प्रदेश) उम्र लगभग 26 वर्ष ।
(बरामद चोरी की दो मोटर साईकिल)
1- एक सुपर स्पेलेण्डर मोटर साईकिल UP-64-AK-3890 सम्बन्धित मु0अ0सं0-100/23 धारा 379, 411, 467, 468, 471, 34 भादवि थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।
2- एक अपाचे मोटर साईकिल UP-64-AB-5188 सम्बन्धित मु0अ0सं0-101/23 धारा 379, 411, 467, 468, 471, 34 भादवि थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।
(गिरफ्तार करने वाली टीम)
- प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार राय, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।
- उ0नि0 धर्मनाथ सिंह, चौकी प्रभारी शिवद्वार, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।
- हे0का0 बृजेश सिंह यादव, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।
- का0 दिलीप कुमार, चौकी शिवद्वार, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।
- का0 अखिलेश्वरनाथ गुप्ता, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।