Loading

डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव-(घोरावल)

घोरावल। नगर पंचायत में कार्यरत 66 वर्षीय एक संविदा कर्मचारी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से घोरावल नगर एवं ग्रामीण इलाकों में हड़कंप मच गया।बीएचयू से आई रिपोर्ट के बाद रविवार सुबह मरीज को मधुपुर कोविड अस्पताल भेज दिया गया।वहीं मरीज के आवास व मोहल्ले को बैरिकेडिंग कर सील कर दिया गया है।बीते 24 जून को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 43 लोगों की कोरोना जांच की गई थी।इन सभी की जांच रिपोर्ट शनिवार देर रात बीएचयू से आई, जिसमें घोरावल नगर पंचायत का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला। यह व्यक्ति नगर पंचायत घोरावल का रिटायर्ड कर्मचारी है, जो इस समय संविदा पर काम कर रहा है।यह नगर पंचायत कर्मी टाऊन एरिया में हाऊस टैक्स की वसूली करने के साथ ही मुकदमों की पैरवी भी करता है।
मरीज के संपर्क में आए सभी लोगों को होम क्वारंटीन रहने के लिए निर्देशित किया गया है ।नगर पंचायत कार्यालय के संपूर्ण भवन को सेनेटाइज़ कराकर 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है।