Loading

सोनभद्र कार्यालय

घोरावल(सोनभद्र)। स्थानीय तहसील के महुआव पाण्डेय व खगियां गांव निवासी 18 प्लस के युवाओं ने शनिवार को कोविड-19 का टीकाकरण कराकर सरकार के जनहितकारी अभियान का हिस्सा बने । प्रेरित धर द्विवेदी , प्रज्ज्वल धर द्विवेदी, शिवम् शुक्ल , प्रिया गर्ग आदि युवाओं ने स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में पहुंच वैक्सीन की पहली खुराक लगवाई। युवाओं ने बताया कि आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर इन्होंने सरकारी स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ जाकर टीका लगवाई । वही प्रिया गर्ग ने ग्रामीण युवाओं से अपील किया कि सभी लोग अविलंब टीकाकरण कराकर सरकार के अभियान का हिस्सा बनकर जनहितकारी कार्यक्रम को सफल बनाएं, साथ ही सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते रहे। आगे कहा कि वैक्सीन सुरक्षित है निर्भीक होकर टीकाकरण कराएं और स्वस्थ रह कर देश हित में कार्य करते रहे । बताया कि टीकाकरण केन्द्र पर काफी संख्या में युवा अपने टीकाकरण कराने की प्रतीक्षा कर रहे थे ।