सोनभद्र-: चर्चित फर्जी एनएससी चार लाख रूपये के मामले में हुआ मुकदमा दर्ज

 सोनभद्र-: चर्चित फर्जी एनएससी चार लाख रूपये के मामले में हुआ मुकदमा दर्ज

 545 total views

विवेक कुमार पाण्डेय/सोनभद्र

● 42 पेज कि विभागीय रिर्पोट के साथ हुआ मुकदमा दर्ज, दर्जनों लोगो की हो शक्ति है गिरफ्तारी

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली में चर्चित मुख्य डाक घर राबर्ट्सगंज सोनभद्र के फर्जी चार लाख रूपये एनएससी प्रकरण में रमेश कुमार तिवारी ने 42 पेज विभागीय रिर्पोट के साथ तहरीर देकर कराया मुकदमा दर्ज ।
गौरतलब है कि राबर्ट्सगंज कोतवाली में क्राईम नम्बर 0270/21 धारा- 419, 420, 467, 468, 471 दर्ज हुआ। मुख्य डाक घर राबर्ट्सगंज के डाक पाल रमेश कुमार तिवारी पुत्र शारदा प्रसाद तिवारी निवासी- ग्राम- बजरा थाना- पन्नूगंज जनपद- सोनभद्र उत्तर प्रदेश भारत द्वारा अभियुक्त ओम प्रकाश पिता- अच्यूतानन्द निवासी- ग्राम मोकरसिम थाना- करमा जनपद सोनभद्र उत्तर प्रदेश भारत के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया। श्री तिवारी ने अपने तहरीर में लिखे है कि भारतीय डाक विभाग सेवा में वर्ममान में मैं राबर्ट्सगंज पोस्ट पास्टर के पद पर नियुक्त हूॅ। पोस्ट आफिस राबर्ट्सगंज में कतिपय गड़बड़ी होने की सूचना पर डाक विभाग की ओर से निरीक्षक डाक राबर्ट्सगंज उप मण्डल मनुभाई शाह द्वारा जांच की गई जिनकी जांच आख्या पर प्रार्थी को अधीक्षक डाक घर मिर्जापुर आशीष श्रीवास्तव द्वारा एफ0आई0आर0 दर्ज कराने का आदेश के अनुपालन में जांच आख्या की प्रति संलग्न कर इस आशय से प्रेषित है कि जांच में प्रथम दृष्या दोषी पाये गये। ओम प्रकाश ग्राम पो0 मोकरसिम सोनभद्र द्वारा गलत तरीके से एनएससी खरीद कर खोने की सूचना देकर डूप्लीकेट बनवाया गया तथा डूप्लीकेट एनएससी को दूसरे व्यक्ति को बेच दिया गया तथा पुनः मूल एनएससी पर दावा किया जा रहा है इस प्रकार यह स्पष्ट कूट रचित तरीके से किया गया और स्पष्ट रूप से धोखाधड़ी का मामला बनता है जिससे विभाग की छवि खराब करने की कोशिश की गई है। विभागीय जांच आख्या कि प्रमाणित छायाप्रति (42) पेज भी कोतवाली राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र को सुर्पूद किया गया। इस 42 पेज में उच्चाधिकरियों द्वारा बात करने पर बताया गया कि अभी इसमें दर्जनों कि संख्या में दोषियों को पकड़ा जायेगा। जो सिडिकेट इस फर्जी वाड़े में शामिल है उनको जेल भेजा जायेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *