Loading

ईश्वर जायसवाल-(डाला)

डाला। चोपन सामुदायिक अस्पताल अधिक्षक राघवेन्द्र सिंह के निर्देश पर जिले में बढ़ रही कोरोना की बिमारी को देखते हुए शनिवार को गुरमुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की चिकित्सा विभाग की टीम ने दोपहर बारह बजे नौटोलिया प्राथमिक बिद्यालय मे कैम्प लगाकर कोरोना महामारी की 25 लोगो की जांच कोविड-19 एजी किट से व 15 लोगों का स्कैव सैपंल लिया गया जिसका रिपोर्ट दो दिनो के भीतर आएगी, एन्टीजेन किट से की गई जांच गुरमुरा लैब असिस्टेंट प्रितेश द्वारा की गई जिसमे सभी लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई ।गुरमुरा अस्पताल की टीम द्वारा अब तक 400 लोगों की जांच की जा चुकी है। जांच किट उपलब्ध है दोपहर बारह से तीन बजे के भीतर रविवार को परासपानी मे कैम्प की आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सीएचओ हेमलता, आशा कौलेश्वरी, इसरावती सफाई कर्मी रामप्रवेश सोनी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।