किशन पाण्डेय सोनभद्र
— हार्टफुलनेस ध्यान से ईश्वरीय अनुभव करता है मन: राजकुमार मालवीय
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के गांव-गांव में चल रहे एकात्म अभियान के अंतर्गत चुर्क गांव के पंचायत भवन में हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम वृहस्पतिवार को संपन्न हो गया। हार्टफुलनेस प्रीसेप्टर राजकुमार मालवीय ने कहा कि हार्टफुलनेस ध्यान से मन शांत, शुद्ध एवं ईश्वरीय अनुभव करता है। उन्होंने चुर्क गांव के ग्रामीणों को हार्टफुलनेस ध्यान करने का तरीका सिखाया , जिसमें प्रथम सत्र में उन्हें एक संतुलित, उद्देश्यपूर्ण एवं आनंद दायक जीवन व्यतीत करने के लिए मन का नियमन करना सिखाया गया। दूसरे सत्र में ध्यान को गहन करने के लिए आंतरिक शुद्धिकरण हेतु हार्टफुलनेस सफाई का तरीका सिखाया गया और तीसरे सत्र में ईश्वर से जुड़ने हेतु हार्टफुलनेस प्रार्थना के जरिए उन्हें अनुभव कराया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन में ग्राम प्रधान राम प्रवेश यादव द्वारा भरपूर सहयोग किया गया ।हार्टफुलनेस प्रीसेप्टर गोपाल जी मौर्य द्वारा हार्टफुलनेस मेडिटेशन का प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर वॉलिंटियर तेज बहादुर , ज्योति और कंचन लता ने भरपूर योगदान दिया।