ईश्वर जायसवाल/डाला
डाला(सोनभद्र)। नवसृजित नगर पंचायत डाला बोर्ड की पहली बैठक शुक्रवार को अध्यक्ष फुलवंती कुमारी की अध्यक्षता में हुई। अधीशासी अधिकारी देवहूति पांडेय व सभासदों की उपस्थिति में नगर के विकास, स्वच्छता, सफाई, पेय जल और अन्य समस्यों पर विचार-विमर्श हुआ। नगर पंचायत अध्यक्ष फुलवंती कुमारी ने बताया कि नगर पंचायत की प्रथम बोर्ड बैठक में ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए नगर में पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए कुल 8 पानी टैंकरों से पानी की सप्लाई दी जाएगी।
दो टैंकर नगर पंचायत में पूर्व से हैं चार टैंकर पहली बोर्ड की बैठक में तत्काल लिया गया इसके साथ दो प्राइवेट टैंकर की व्यवस्था की गई हैं। वर्षा ऋतु के पूर्व नगर क्षेत्र की समस्त नाला- नालियों कि सुचारू रूप से साफ सफाई करने की योजना बनाई गई। साफ-सफाई बेहतर होने, कूड़ा के डिब्बों का उपयोग कैसे करें नगर में सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग फेकने के सम्बन्ध में उपस्थित सदस्यों को जानकारी दी गयी तथा उनसे अपेक्षा की गयी कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार अपने-अपने वार्डों में करेंगे। इसी क्रम में सर्वसम्मति से नगर के विकास एवं अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर सभी एकमत हुए। इस अवसर पर सभासद ज्ञान देवी, अवनीश देव पांडेय, संतोष कुमार कुशवाहा, शबाना खान ,बलबीर चंद्रवंशी, नितेश कुमार, विशाल कुमार गुप्ता ,आशा देवी ,दीक्षा पटेल, बिंदु सिंह, सहित नगर पंचायत लिपिक रिशी कुमार, संजय सिंह,दीपक आदि कर्मचारी मौजूद रहे।