सोनभद्र कार्यालय
चोपन/सोनभद्र। स्थानीय मुख्य बाजार के रामलीला मैदान में लगने वाली सब्जी मंडी कोरोना के मरीज मिलने की वजह से बंद करा दी गई है जिसके बाद सब्जी के दुकानदार वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर ही लगभग 1 किलोमीटर तक सब्जी की दुकानें लगा कर बैठ गए हैं जिससे शाम के समय में काफी संख्या में सब्जी खरीदने के लिए लोग मेन सड़क पर ही जमा हो जा रहे हैं और दुर्घटना की संभावना बन हुई है इस संदर्भ में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह ने बताया सब्जी की दुकानों को हटाए जाने के लिए उन दुकानदारों को सूचना दे दी गई है इसके बावजूद दुकानदार सड़क पर ही जमे हुए हैं उन्होंने कहा कि अब आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी बताते चलें कि मुख्य बाजार स्थित ओवरब्रिज के आसपास दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र है वाहनों के आने जाने से वहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रही हैं ऐसे में पटरी के किनारे राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही सब्जी की दुकानों को लगाने से उस क्षेत्र में काफी संख्या में भीड़ भाड़ हो जा रही है यही नहीं उक्त दुकानदारों द्वारा न तो मास्क ही लगाया जा रहा है ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का ही ख्याल रखा जा रहा है ऐसे में सब्जी के दुकानदार जाने अनजाने में कोरोना के संवाहक भी बन सकते हैं नगर के प्रबुद्ध लोगों ने सब्जी मंडी को तत्काल राष्ट्रीय राजमार्ग से हटाकर कहीं अन्य जगह सब्जी की दुकानें लगाने के लिए व्यवस्था कराए जाने की मांग की है।