Loading

किशन पाण्डेय/सोनभद्र

रेणुकूट। पिपरी क्षेत्र में चोरों का आये दिन कारनामा देखने को मिल रहा, अक्सर चोरियों का सिलसिला ठंड के दिनों में देखने को मिलता था पर अब गर्मी के दिनों में ही देखने को मिल रहा है रेणुकूट चौकी कुछ ही दूरी धोबिया टंकी जो कि हरदम नशे के सौदागरों का क्षेत्र माना जाता है बाईक मालिक वार्ड 4 के रहने वाले नवीन कुमार सोनी पुत्र दशरथ प्रसाद सोनी ने बताया कि रोज की भांति 16 जुलाई को रात्रि दुकान बंद कर घर पहुंचा 10:30 बजे और घर के सामने अपना वाहन स्पेलेंडर UP64J0846 खड़ी कर अपने घर में चला गया जब 17 जुलाई की सुबह पुनः दुकान जाने लगा तो देखा तो बाइक अपने स्थान पर नहीं थी जब इस पास पता किया तो किसी ने जानकारी नहीं दी। वाहन स्वामी ने बताया की इस क्षेत्र में नसें के सौदागरों का बराबर आना जाना लगा था। बता दूं कि अभी कुछ दिन पहले ही रेणुकूट क्षेत्र में बाईक चोरी का मामला प्रकाश में आया था, यह मामला शांत हुआ नहीं की चोरों ने पुनः बाइक चोरी कर पुलिस को चुनौती दे डाली। सोचने की बात तो यह है कि आखिर क्षेत्र में एका एक चोरो का गिरोह कहा से आ गया। लिहाजा पीड़ित वाहन स्वामी ने रेणुकूट पुलिस को चोरी के मामले को अवगत कराया है अब देखना यह है कि क्या रेणुकूट व पिपरी पुलिस बाइक चोर गिरोह तक पहुंचता है या नहीं।