रामप्रवेश गुप्ता बीजपुर
बीजपुर(सोनभद्र)। नक्सल गतिविधियों की टोह में बुधवार को निरीक्षक अपराध अजय बिक्रम यादव ने मय हमराह पुलिस जवानों के साथ छत्तीसगढ़ बार्डर से सटे थाना क्षेत्र के इंजानी और धरतीडाँड़ के जंगलों में सघन काम्बिंग कर ग्रामीण, बुजुर्गों, चरवाहों और बच्चों के बीच बैठक कर नक्सल गतिविधियों का जायजा लिया। निरीक्षक (अपराध) अजय बिक्रम यादव यादव की अगुवाई में पुलिस जवानों ने आस पास के चरवाहे और ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं की जानकारी लिया कहा कि किसी से डरने की जरूरत नही हैं अगर कोई ग्रामीणों को परेशान करता हैं अथवा संदिग्ध ब्यक्ति दिखाई देता है तो आप लोग पुलिस को तत्काल फोन कर सूचना दें जिससे समय रहते होने वाली किसी भी अप्रिय घटना पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने ग्रामीणों को समझाते हुए अपना फोन नम्बर दिया और बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो जानकारी दें, सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा। आगे उन्होंने ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में समझाते हुए लाभ लेने की अपील की। इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों की समस्याओं को नजदीक से जाना और उच्चाधिकारियों से हर सम्भव त्वरित समाधान का भरोसा दिया ।।