Loading

अर्पित दुबे-(करमा)


करमा। सोनभद्र पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देशन में बीती रात्रि में वांछित एवं वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए विशेष अभियान के तहत जनपदीय पुलिस द्वारा दबिश देकर कुल 33 नफर वारंटियों की गिरफ्तारी की गयी । गिरफ्तारी में थाना राबर्ट्सगंज द्वारा 09, थाना घोरावल द्वारा 03, थाना शाहगंज द्वारा 02, थाना करमा द्वारा 04, थाना पन्नूगंज द्वारा 02, थाना रायपुर द्वारा 03, थाना चोपन द्वारा 04, थाना दुद्धी द्वारा 02, थाना बीजपुर द्वारा 01, थाना पिपरी द्वारा 01 तथा थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा 02 नफर वारंटियों (कुल-33 नफर वारंटियों) को गिरफ्तार किया गया ।