सोनभद्र-: जनपद में न्यूनतम मूल्य समर्थन योजना के तहत आज से होगी गेहूं की खरीद, तैयारी पूर्ण

 सोनभद्र-: जनपद में न्यूनतम मूल्य समर्थन योजना के तहत आज से होगी गेहूं की खरीद, तैयारी पूर्ण

 256 total views

सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय

सोनभद्र। जिले में न्यूनतम मूल्य समर्थन योजना के तहत गेहूं खरीद गुरुवार से शुरु होगी। गेहूँ कय केन्द्रों की भौतिक रूप से क्रियाशीलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी क्रय केन्द्रों खरीद सुचारु रूप से सुनिश्चित कराने के लिए अधिकारियों की तैनाती भी कर दी गई है। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि क्रय केन्द्रों पर किसानों के बैठने, छाया, पेयजल आदि की व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने बताया कि गेहूं खरीद के लिए प्रत्येक केन्द्रों पर दो कांटे लगाए गए हैं। केन्द्रों प्रभारियों को गेहूं खरीद के लिए प्रशिक्षित भी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस बार जिले में कुल 57 गेहूं खरीद केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें आठ नए केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जबकि 49 पुराने केन्द्र हैं। नए केन्द्रों पर भी सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई, जिससे गुरुवार से खरीद सुचारु रुप से सुनिश्चित की जा सके। बता दें कि गेहूं खरीद को लेकर पूर्व में हुई बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित क्रय एजेन्सी के जिला प्रबन्धकों को पहले ही निर्देशित किया था कि उनके द्वारा स्थापित क्रय केन्द्रों पर खरीद संबन्धी समस्त आवश्यक व्यवस्था पूर्ण कर, किसानों से गेहूं खरीद सुनिश्चित कराये। वहीं गेहूं खरीद को लेकर कार्यशाला का आयोजन कर सम्बंधितों को प्रशिक्षित भी किया जा चुका है, जिससे खरीद के दौरान किसी को कोई दिक्कत न आए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *