Loading

मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी/
भोला नाथ मिश्रा

रॉबर्ट्सगंज (सोनभद्र)। स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणादायी जनक्रांति के 100 वे वर्ष में प्रवेश के अवसर पर चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत राजा सुहेलदेव की जयंती प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित महादेव प्रसाद चौबे की कर्मभूमि शहीद उद्यान परासी दुबे में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अजीत चौबे ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि-“देश के महापुरुषों एवं स्वाधीनता संग्राम सेनानियों शहीदों, क्रांतिकारियों, देशभक्तों को सम्मान देना हमारा परम कर्तव्य है और इसका पालन देश के हर नागरिक को करना चाहिए। राजा सुहेलदेव के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए वरिष्ठ पत्रकार विजय शंकर चतुर्वेदी ने कहा कि-भारतीय संस्कृति के रक्षा के प्रतीक राजा सुहेलदेव ने देश की स्वतंत्रता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए विपक्षियों से युद्ध किया और विजयी रहे,आज इनकी जयंती के अवसर पर हमें इनके कर्मों से प्रेरणा लेनी चाहिए।

वरिष्ठ पत्रकार भोला नाथ मिश्रा ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि-“उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चौरी चौरा शताब्दी वर्ष के अंतर्गत प्रदेश भर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित किया गया है जिससे प्रदेश वासियों को नई दिशा मिलेगी।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण युवा पत्रकार हर्षवर्धन केसरवानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला अधिकारी अभिषेक सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अजीत चौबे, अपना दल के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण पटेल द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित महादेव प्रसाद चौबे, पंडित प्रभा शंकर चौबे के वंशज विजय शंकर चतुर्वेदी, पंडित देवेंद्र नाथ चौबे के वंशज रमाशंकर चौबे, वृंदा प्रसाद, ज्वाला प्रसाद, बद्री प्रसाद, गौरी शंकर, जयश्री प्रसाद, बलराम दास केसरवानी के वंशज दीपक कुमार केसरवानी माल्यार्पण कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला अधिकारी अभिषेक सिंह, पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अमित पाल शर्मा,अपर जिला अधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह एवं अन्यअतिथियों द्वारा गौरव स्तंभ पर दीप प्रज्वलन, पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
जनता इंटर कॉलेज परासी पांडे एवं शारदा पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड द्वारा अतिथियों का स्वागत बिगुल एवं स्काउट ताली के माध्यम से किया गया । छात्राओं द्वारा स्वागत गान, वंदे मातरम्, सरस्वती वंदना आदि कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया गया।
कार्यक्रम स्थल पर निदेशक सूचना विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा भेजी गई एलईडी बैंक के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उद्घाटन एवं संबोधन का सीधा प्रसारण किया गया। दिनेश बियार, उप जिलाधिकारी सदर डॉक्टर कृपा शंकर पांडे,तहसीलदार वीके वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नेम सिंह, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, बी एस ए डॉक्टर गोरख नाथ पटेल, जिला कृषि अधिकारी पीयूष कुमार, विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट के निदेशक दीपक कुमार केसरवानी पत्रकार सनोज तिवारी, हर्षवर्धन केसरवानी, जनता इंटर कॉलेज परासी पांडे के प्रबंधक सुशील कुमार चौबे,शारदा पब्लिक स्कूल के संस्थापक गुलाब राय सहित शिक्षक- शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं विशिष्ट जन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ शिक्षक, पत्रकार भोला नाथ मिश्रा ने किया। शाम को जिला अधिकारी अभिषेक सिंह, अपर जिला अधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों साहित्यकारों पत्रकारों ने गौरव स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर शहीदों, देशभक्तों, क्रांतिकारियों की याद में दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर पुलिस बैंड पार्टी द्वारा राष्ट्रीय गीत, राष्ट्रीय गान, राम धुन व अन्य देश भक्ति जी का वादन कर सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। एलईडी वैन के माध्यम से बहराइच में महाराजा सुहेलदेव की जयंती की संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। जिसको उपस्थित अतिथियों एवं स्थानीय नागरिकों ने देखा और सराहा।