सोनभद्र-: जनपद सोनभद्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए संगठन है प्रतिबद्ध-(सौरभ कान्त पति तिवारी)

 सोनभद्र-: जनपद सोनभद्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए संगठन है प्रतिबद्ध-(सौरभ कान्त पति तिवारी)

 175 total views

अर्पित दुबे/सोनभद्र

सोनभद्र। युवा कल्याण विभाग उ0 प्र0 सरकार द्वारा संचालित संगठन युवक/महिला मंगल दल एंव युवा सामाजिक संगठन युवा भारत की बैठक वेबिनार के माध्यम से की गई।जिसमे निर्णय लिया गया कि संगठन द्वारा जनपद सोनभद्र की चारो विधानसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।युवा भारत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव उत्तर प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन सौरभ कान्त पति तिवारी ने बताया कि उनके द्वारा विगत पंद्रह वर्षों से लोक सभा, विधानसभा एंव पंचायती चुनाव में संगठन के साथियों के द्वारा पूरे जनपद के सभी विकास खण्डों में निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप जिला प्रशासन के साथ व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।जिससे मतदाताओं में जागरूकता आई और कुछ मतदान प्रतिशत भी बढ़ा।श्री तिवारी ने कहा कि हमारा जनपद आदिवासी और पिछड़ा होने के नाते लोगों में थोड़ी जागरूकता की कमी है,जिसके कारण लोग अपने मत के महत्व को नही समझ पाते।इसलिए हम युवाओं का यह कर्तव्य बनता है कि ग्रामीणों के बीच जाकर व्यापक स्तर पर मतदाताओं को जागरूक किया जाए और उनके मत का महत्व उन्हें समझाया जाये।जिससे इस लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाया जा सके।वहीं युवक मंगल दल के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष मनोज कुमार दीक्षित एंव मतदाता जागरूकता अभियान के जिला प्रभारी नवीन सिंह ने कहा कि युवक/महिला मंगल दलों के माध्यम से हम इसबार अपने जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाये और अपने जनपद का मान बढ़ाये जिससे हमारे जनपद के जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी की मेहनत भी सफल हो सके और हमारे जनपद नाम एक जागरूक जिले में शुमार हो सके।उन्होंने बताया कि कल दिन बुधवार से मतदाता जागरूकता अभियान की सुरुआत की जाएगी।प्रभात फेरी,नुक्कड़ नाटक,मतदाता जागरूकता रैली एंव सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा।वेबिनार के माध्यम से हो रही बैठक में चंद्रभान गुप्ता,अजय केशरी,अजित पटेल,ओम प्रकाश पटेल,सन्तपति मिश्रा,इमरान अंसारी आदि ने अपना विचार व्यक्त किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *