Loading

राजाराम/म्योरपुर

म्योरपुर। डीजीपी के आदेशा अनुपालन में थाना म्योपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम काचन में आज गुरुवार को थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने गांव में चौपाल लगाकर जानकारी दी। और उन्होंने कहा कि महिला हेल्प नंबर 1090, 112, 1076, 181 बताते हुए कहा कि पुलिस सुरक्षा के लिए 24 घंटे मौजूद है कोई भी घटना की आशंका लगे तो तुरंत इन नंबरों पर कॉल करके पुलिस को अवगत करें पुलिस तुरंत आपकी मदद के लिए मौके पर पहुंचेगी। क्योंकि आज महिला और पुरुष कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं जरूरी है समय-समय पर महिला सशक्तिकरण अभियान चलाकर महिलाओं को जागरुक करना है ग्राम सभा काचन के आशा बहुएं महिलाओं को जागरूक करें। इस दौरान गांव के ग्राम प्रधान राजपति विश्वकर्मा, एसआई बृजेश कुमार पांडे, तेरसू यादव, राजेश कुमार मय फोर्स के साथ मौजूद रहे।