सोनभद्र-: जबरन बुलेट गाड़ी लेकर भागने के मामले में उच्चाधिकारीयों को लिखा पत्र

 सोनभद्र-: जबरन बुलेट गाड़ी लेकर भागने के मामले में उच्चाधिकारीयों को लिखा पत्र

 272 total views

सोनभद्र कार्यालय


सोनभद्र। राबर्ट्सगंज थाना अन्तर्गत बुलेट का सिलसिला अक्सर सामने आता दिख रहा है जो अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र, पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया, थानाध्यक्ष थाना- नगरा जनपद-बलिया, चौकी प्रभारी राबर्ट्सगंज जनपद-सोनभद्र को रजिस्ट्रीय डाक के माध्यम से सूचित किया गया है कि जबरन मेरी बुलेट (गाड़ी) यूपी 64 ए.एल. 7798 को चुरा ले जाने के सन्दर्भ में। गौरतलब तलब है कि श्याम नारयण मो- 7651837564 पुत्र रामधनी निवासी- ग्राम- अमिलिया पोस्ट- अमिलौधा थाना- घोरावल पिन- 231210 जनपद सोनभद्र का मूल निवासी है। पत्र व्यवहार का पता-प्रभापुरम कालोनी सी.एल. हास्पिटल राबर्ट्सगंज के बगल में थाना- राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र। प्रार्थी बैंक ऑफ इण्डिया शाखा राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र में नौकरी करता है। प्रार्थी उसी बैंक से ऋण लेकर प्रार्थी ने 18 अक्टूबर 2019 को एक रोयल इंफिल्ड का बुलट 180000ः00 रूपये का खरीदा जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर यूपी 64 ए.एल. 7798 है जो प्रार्थी के नाम से है। मेरे पुराने परिचित बैंक ऑफ इण्डिया के शाखा राबर्ट्सगंज के पूर्व बैंक मैनेजर नीलेश कुमार पाण्डेय मो0- 7007345788 पुत्र उमेश कुमार पाण्डेय ग्राम- गोठवा पोस्ट- गोठानी थाना- नगरा जिला- बलिया उ0प्र0 के रहने वाले जो मेरे घर आवास पर दिनांक 10.04.2021 सुबह 09ः30 बजे प्रभापूरम कालोनी सी.एल. हास्पिटल राबर्ट्सगंज के बगल में थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र आये और खाना खाये साथ में रात्रि विश्राम किये उसके बाद जिन्होंने मेरी बुलेट (गाड़ी) यू0पी0 64 ए.एल. 7798 बिना मुझसे पूछे दिनांक 10/11/अप्रैल/2021 की रात्रि उठा कर लेकर चले गये जिसमें मेरी जरूरत के कागजात व नगद 10000रूपये भी रखे हुए थे। जब मैंने अगल-बगल पुछ-ताछ किया तो मेरी बुलेट का पता नहीं चल सका जब मैं श्री नीलेश पाण्डेय जी से फोन कर पूछा तो उन्होंने कहां कि हां मैं बुलेट लेकर आ गया हूॅ। मुझे बहुत जल्दी थी मैं आप की बुलेट अगले हफ्ते लेकर आऊंगा तब मैंने उन्हें बताया कि मेरी बुलेट में 10000 रूपये भी डिग्गी में रखे हुए है तो उन्होंने कहा कि कोई बात नहीं है मै अगले हफ्ते आप का पैसा व बुलेट दोनो लेकर आ जाऊंगा लेकिन आज कई महिने बित जाने के बाद भी मेरी बुलेट वापस नहीं आयी और न ही मेरे पैसे। जब मैं उनको दुबारा फोन किया तो वह मुझे जान से मारने कि धमकी देने लगे और बोले कि तुम माध… चो.. कोइरी के जांत बुलट पर बैठोगे। मै तुम्हारी बुलेट नहीं दुंगा तुमको जो करना है वह कर लेना। श्रीमान् जी को अवगत कराना है कि निहायत सीधा-साधा व्यक्ति है व गरीब परीवार से विलांग करता है। प्रार्थी अपनी सौख को पूरा करने के लिए लोन लेकर बुलेट खरीदा था। उक्त अभियुक्त नीलेश कुमार पाण्डेय के ऊपर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर प्रार्थी कि बुलेट व प्रार्थी का दस हजार रूपये सुपुर्द कराने कि मांग कि है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *