सोनभद्र-: जब तक सांसद पर नही कारवाई, तब तक जारी रहेगा हर चट्टी चौराहे पर विरोध-(सुनील आदिवासी)

 सोनभद्र-: जब तक सांसद पर नही कारवाई, तब तक जारी रहेगा हर चट्टी चौराहे पर विरोध-(सुनील आदिवासी)

 195 total views

राम अनुजधर व्दिवेदी/सोनभद्र

● लोकसभा 80 रावर्टसगंज के सांसद पकौड़ी लाल के विवादित बयान के खिलाफ कार्रवाई ना होने से लोगों का बढ़ रहा आक्रोश ।

सोनभद्र। जनपद की सशक्त संगठन टीम 50 के नेता सुनील आदिवासी तथा अनुराग पाण्डेय की अगुवाई मे सांसद पकौड़ी लाल कोल के विवादित बयान के खिलाफ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन से मार्च निकालकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए वाराणसी शक्तीनगर राजमार्ग पर स्थित चोपन बैरियर के सामने सांसद का पुतला दहन किया । सुनील आदिवासी तथा अनुराग पाण्डेय ने कहा जबतक बड़बोले सांसद पर सरकार कार्रवाई नही करती है तबतक सोनभद्र के चट्टी और चौराहों पर पकौड़ी लाल के खिलाफ टीम 50 का विरोध जारी रहेगा । नेता द्वय ने बताया गुरुवार को चोपन विकास खंड के चतरवार गांव तथा घोरियां गांव के चौराहे पर सांसद के खिलाफ टीम 50 के नेतृत्व में प्रदर्शन करेंगे स्थानीय ग्रामीण लोगों के साथ । नेता द्वय ने कहा सांसद के बयान पर सरकार के लोगों की चुप्पी लोगों को रास नही आ रही है । लोग सांसद पर कार्रवाई कराने के लिए दृढ़संकल्पित हैं। पुतला दहन में शामिल नितीश चतुर्वेदी तथा योगगुरु आचार्य अजय पाठक ने सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा सदन जैसे सर्वोच्च संस्था को कलंकित करने जैसा बयान देकर पकौड़ी लाल खुलेआम घुम रहे है। यह सरकार की मंशा तथा सरकार की कार्यशैली पर भी बड़ा सवाल है। कहा सांसद के बयान का संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई तो खुद सरकार को सुनिश्चित कर देनी चाहिए । लेकिन सत्ता सुख के लोग सांसद के खिलाफ कार्रवाई तो दूर कुछ बोलने को भी तैयार नहीं । कहा इसका दुष्परिणाम समय आने पर खुद सरकार के लोगों को देखने को जरुर मिलेगा ।
विरोध प्रदर्शन मे शामिल राजकुमार हरिजन ने कहा पकौड़ी लाल कोल के विवादित बयान के खिलाफ गुस्सा केवल ब्राम्हण तथा क्षत्रिय समाज को नही अपितु सभी जाति धर्म के लोगों को है। राजकुमार हरिजन ने कहा सांसद का बयान बेतुका तथा समाज को बांटने वाला है । जिसका समर्थन किसी भी जाति के लोग नहीं कर सकते । टीम 50 के बढ़ते कारवां से प्रभावित होकर स्वर्ण समाज के अतिरिक्त अन्य जाति के लोग भी खुलकर टीम 50 के समर्थन में आ रहे हैं। लोगों का विश्वास दिनों-दिन इस संगठन के साथ बढ़ता जा रहा है। इस सामाजिक न्याय की लड़ाई में सभी लोग इस उभरते हुए संगठन का साथ दे रहे हैं। इस कार्यक्रम में शामिल मुख्य रुप सेअनुराग पांडेय(विक्की) विमलेश गिरी,अमरेश पटेल ,संजू शर्मा, भूपेंद्र यादव, भक्ति केशरी,कुशल सिंह, रितेश पांडेय,अंकित पांडेय, छोटू पटेल,मिथिलेश दुबे, पंचू गुप्ता आदि रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *