Loading

रामप्रवेश गुप्ता बीजपुर

• डीएफओ द्वारा गठित बभनी, म्योरपुर व बीजपुर की संयुक्त टीम ने की छापेमारी ।

• दर्जनों ट्रैक्टर व टीपर फरार एक पर कार्रवाई

बीजपुर (सोनभद्र) सोनभद्र का जरहां वन क्षेत्र इन दिनों सुर्खियों में है कभी पेड़ो की कटान तो कभी अवैध खनन को लेकर यह क्षेत्र महीनों से चर्चा में बना हुआ है । जरहां वन रेंज में अवैध खनन व परिवहन के कालाबाजारी का खेल बदस्तूर जारी है खनन माफिया पूरा सिंडिकेट बनाकर स्थानीय नदियों सहित रिहंद जलाशय का सीना छलनी करने में लगे हुए हैं । माफिया दर्जनों ट्रैक्टर व टिपर से दिन-रात अवैध खनन कर अपना साम्राज्य बढ़ाने में लगे हुए हैं कभी किसी ग्रामीण ने विरोध किया तो इन सफेदपोश व स्थानीय नेताओं के शागिर्द माफ़ियाओं द्वारा उसकी आवाज को आतंक दिखाकर दबा दिया जाता है ।

ऐसा नहीं है कि इतने बड़े खेल का पुलिस विभाग, वन विभाग व खनन विभाग को भनक न हो पर शायद उनकी अपनी कोई मजबूरियां होंगी जिससे हमेशा उक्त विभाग कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर पीछे हट जाता है ।
बुधवार की रात्रि जरहां वन क्षेत्र के बघाडू और डीघुल क्षेत्र में दर्जनों ट्रैक्टर व टिपरों से अवैध खनन कर परिवहन किया जा रहा था, ट्रैक्टरों की गड़गड़ाहट से तंग आकर स्थानीय ग्रामीणों ने डीएफओ रेणुकूट को जानकारी दिया जिस पर अर्धरात्रि में ही डीएफओ के निर्देश पर बभनी, म्योरपुर व बीजपुर की संयुक्त टीम ने उक्त क्षेत्र में छापेमारी कर दिया । छापेमारी की खबर लगते ही परिवहन में लिप्त दर्जनों ट्रैक्टर माल डंप कर अंधेरे में ही जहां तहां भाग खड़े हुए पर एक पर टीपर बालू डंप कर भागने की हड़बड़ाहट में वन विभाग द्वारा खोदी गई सुरक्षा खाई में जा फंसा जिसे विभागीय टीम ने पकड़कर उसपर कार्रवाई कर दिया इस बाबत जरहां रेंजर राजेश सिंह ने बताया कि संतलाल उर्फ बबलू कोटेदार पुत्र स्वर्गीय जमुना प्रसाद निवासी पौतीपाथर जरहां, रात में रिहंद डैम के प्रतिबंधित क्षेत्र से अवैध खनन कर परिवहन कर रहा था छापेमारी के दौरान टीपर चालक बालू जंगल में ही डंप कर गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा आगे उन्होंने बताया कि टीपर मालिक संतलाल उर्फ बबलू कोटेदार पुत्र जमुना प्रसाद पर वन अधिनियम की धारा 41 तथा 42 की कार्रवाई की जा रही है ।