Loading

सोनभद्र कार्यालय


बहुअरा/सोनभद्र। जिले के बहुअरा गाँव मे जिला पंचायत के ठेकेदार द्वारा की जा रही मनमानी। बहुअरा गांव के औरहवा व भैरवागोबर टोले में जिला पंचायत द्वारा बन रही पक्की सड़क के नाम पर जमकर मनमानी की जा रही है। बताया जा रहा है कि पहले सड़को को जे सी बी लगाकर कई रास्तो को खोद दिया गया फिर छोटी गिट्टी फैला दिया गया । आज सुबह जेसीबी लगाकर मिट्टी को यह कहकर उठाया जाने लगा कि गलत रोड पर काम लग गया है अब यह गिट्टी दूसरी सड़क पर जाएगी और जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो सेल फोन पर उक्त ठेकेदार द्वारा बोला गया कि गिट्टी हम उठाकर ले जाएंगे जिसे जो करना हो करे। उस सड़क से निकलने वाले अरविंद मिश्रा,सुरेश मौर्या,पंकज मिश्रा ने बताया कि महीनों से उक्त ठेकेदार द्वारा हमलोगों के रास्ते को खराब किया गया है यह बताकर की सड़क पक्की बनेगी और अब गिट्टी उठकर जाएगी तो फिर हमलोगों की सड़क खराब हो जाएगी। आपको बताते चलें कि इस पक्की सड़क निर्माण में जिस नाली को पाट दिया गया उससे दर्जनों किसानों के सैकड़ों बीघा जमीन की सिंचाई अब नही हो सकती एक तरफ़ किसान किसान बिल के विरोध में बॉर्डर पर डटा हुआ है वही दूसरी तरफ गावों में भी पक्की सड़क का लॉलीपॉप देकर सिचाई वाली नालियों के साथ खड़ी फसलों को जमींदोज किया जा रहा है ये कहा का न्याय है।ग्रामीण मुरलीधर मिश्रा ने बताया कि विगत कुछ वर्ष पहले भी हमारे रास्ते पर एक ठेकेदार द्वारा कार्य लगाया था जिसके नाम पर बड़े बड़े सोलंग इसी रास्ते पर बिछा दिया गया था बमुश्किल कई वर्षों की मेहनत के बाद इस रास्ते से उक्त सोलग को हटाकर ग्राम प्रधान से काफी अनुनय विनय के बाद इस रास्ते पर मोरंग डलवाया गया ।

कई वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक उस ठेकेदार ने इस रास्ते का हाल जानने समझने की जहमत नही उठाई । अब फिर से किसी दूसरे ठेकेदार द्वारा वही कृत्य दोहराया जा रहा है। राजनीति बश एक रास्ते को रोककर जिस दूसरे रास्ते पर कार्य किया जा रहा है वो रास्ता कहि भी किसी पक्की सड़क से लिंक नही करता। और इस चकरोड को बनाने के लिए किसानों को भी परेशान किया जा रहा है सड़क के किनारे सिचाई विभाग द्वारा पहले से बनाई गई नालियों को बिल्कुल नेस्तानाबूद कर दिया गया जिसकी वजह से सैकड़ो बीघे जमीन की सिचाई बन्द हो गयी । अगर जल्द ही उक्त ठेकेदार और इन सड़कों की जांच करके उचित कार्यवाई नही की गई तो किसान और बस्ती वासी बड़े आंदोलन हेतु बाध्य होंगे ।इस मामले पर किसानों ने कहा वर्तमान भाजपा सरकार आखिर हाथ धोकर क्यों किसानों के पीछे पड़ी है के लिए सिचाई हेतु नालिया व खड़ी फसल है या सड़के ये सड़के तो फसल काटने के बाद भी बन सकती थी आखिर इतनी जल्दी क्या है इन रास्तों को पक्की सड़क में तब्दील करने का मामला समझ से परे है।

एक तरफ योगी राज में धर्म और विकास का ढिढोरा पीटा जाता है गढ्ढा मुक्त सड़क बनाने का दावा किया जाता है वही दूसरी तरफ बस्ती से निकलने वाले रास्तो को खंडक में तब्दील कर दिया गया और साथ ही जिस स्थल पर ग्रामीणों की खुद की मेहनत से विगत 15 वर्षों से दुर्गा पूजन हेतु स्थल बनाया गया था उस स्थल को तीतर बितर कर दिया गया। उसी रास्ते को ग्रामीणों ने अपने कई वर्षों के परिश्रम से रास्ते को चौड़ा करके दुर्गा पूजन हेतु बनाया था उस स्थल को भी खोदकर बेकार कर दिया जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है।
“अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सोनभद्र संतोष कुमार त्रिपाठी द्वारा दिया गया वाईट”