सोनभद्र-: जिला कृषि अधिकारी कार्यालय पर कम्युनिस्ट पार्टी का हल्लाबोल प्रदर्शन

 सोनभद्र-: जिला कृषि अधिकारी कार्यालय पर कम्युनिस्ट पार्टी का हल्लाबोल प्रदर्शन

 197 total views

सोनभद्र कार्यालय

सोनभद्र। वाम दलों के राज्यव्यापी आहवान पर जनपद में भाकपा, माकपा और माले कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से वाम मोर्चा के बैनर तले जिला कृषि अधिकारी कार्यालय पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा के नेतृत्व में हल्लाबोल प्रदर्शन किया और ग्यारह सूत्रीय मांगों के समर्थन में महामहिम राष्ट्रपति व राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला कृषि अधिकारी को सौंपा । इस दौरान भाकपा नेता कामरेड आर के शर्मा ने कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों और कार्यवाहियों के चलते तमाम तबके के लोग परेशान हैं और आर्थिक बर्बादी के गर्त में धकेल दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश में रासायनिक खाद व बीज की कमी और कालाबाजारी, मौसम की मार से फसलों की तबाही, खरीफ फसलों खासकर धान की एम एस पी पर खरीद न होने से आधे अधूरे मूल्यों पर बेचने को किसानों की मजबूरी। पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की ऊंची कीमतों और उसके कारण असहनीय स्तर पार कर चुकी मंहगाई, चंहुओर व्याप्त भ्रष्टाचार । उप्र, त्रिपुरा और देश के अन्य भागों में अल्पसंख्यकों पर राजनैतिक उद्देश्य से किये जा रहे हमलों तथा किसानों, गरीबों, दलितों और महिलाओं की प्रताड़ना जैसे ज्वलंत सवालों पर उ०प्र० में कम्युनिस्ट कार्यकर्ताओं द्वारा जगह जगह धरना प्रदर्शन किया गया है । प्रमुख रूप से फसल की बुआई को देखते हुए किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद बीज तत्काल उपलब्ध कराया जाये और खाद बीज की कालाबाजारी पर कारगर अंकुश लगाया जाये। पेट्रोल डीजल और रसोई गैस सिलेंडर को जीएसटी के अंतर्गत लाया जाये और राज्यों का वैट हटाया जाए। खाद्य पदार्थों, दवाओं, फलों, सब्जियों और अन्य जरूरी चीजों कीमतों को नीचे लाकर जनता को मंहगाई से राहत दिलाया जाये । तीनों कृषि कानूनों को रद्द किया जाए और एमएसपी की कानूनी गारंटी तय किया जाये आदि मांगे की गई।
इस मौके पर माकपा नेता कामरेड प्रेम नाथ, माले नेता कामरेड मोहम्मद कलीम के साथ साथ रामरक्षा, बसावन गुप्ता, मुन्ना धांगर, अमरनाथ सूर्य, प्रेम चंद्र गुप्ता, नागेन्द्र कुमार सिंह, चंदन प्रसाद पासवान, विरेन्द्र सिंह गोंड, एडवोकेट अशोक कुमार कनौजिया , राजदेव व नौजवान सभा के नेता दिनेश्वर वर्मा आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *