Loading

राजाराम म्योरपुर

सोनभद्र। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद के समस्त विकास खण्डों/सामुदायिक केन्द्रों पर दिव्यांगजनों के लिए शिविर आयोजित किया जायेगा। उक्त शिविरों में जनपद के दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रमाण.पत्र निर्गमन, यू0डी0आई0डी0 कार्ड निर्गमन, कृत्रिम अंग /सहायक उपकरण के लिए चिन्हांकन व अन्य योजनाओं का प्रचार-प्रसार इत्यादि कार्य किये जायेंगें। उन्होंने बताया कि 01 जुलाई,2024 को विकास खण्ड राबर्ट्सगंज में, 04 जुलाई, 2024 को विकास खण्ड चतरा में शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया की 08 जुलाई, 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नगवाॅ में, 11 जुलाई, 2024 को विकास खण्ड घोरावल में, 15 जुलाई, 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करमा में, 18 जुलाई, 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी में, 22 जुलाई, 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोन में, 25 जुलाई,2024 को विकास खण्ड चोपन में, 29 जुलाई, 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र म्योरपुर व 01 अगस्त, 2024 को विकास खण्ड बभनी में शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने समस्त दिव्यांगजनों से अनुरोध है कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए उक्त तिथियों पर अपने विकासखंड/ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दो फोटो, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ उपस्थित होने के लिए अपील किया है।