Loading

सोनभद्र कार्यालय

लोढ़ी/सोनभद्र। विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी एवं युवा पत्रकार हर्षवर्धन केसरवानी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पखवारा के अंतर्गत बृहस्पतिवार को लोढ़ी स्थित जिला प्रोबेशन कार्यालय में जिला बाल संरक्षण एवं प्रोबेशन अधिकारी पुनीत टंडन को पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी एवं युवा पत्रकार हर्षवर्धन केसरवानी ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा जिले में लगातार पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से ऑक्सीजन उत्सर्जन करने वाले पौधों का वितरण किया जा रहा है। इस दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई से शेषमणि दुबे ओआरडब्ल्यू, रोमी पाठक, महिला शक्ति केन्द्र से साधना मिश्रा सहित आदि लोग उपस्थित रहे।