सोनभद्र-: जिला स्तरीय टास्क फोर्स की हुई संयुक्त बैठक मे लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

 सोनभद्र-: जिला स्तरीय टास्क फोर्स की हुई संयुक्त बैठक मे लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

 244 total views

विशेष संवाददाता

सोनभद्र। कलेक्ट्रेट सभागार मे जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल की अध्यक्षता में शनिवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई। इस दौरान जिलाधिकारी टीके शिबू व मुख्य विकास अधिकारी डॉ अमित पाल शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे। बैठक में जिला बाल संरक्षण समिति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला शक्ति केंद्र योजना बाल विवाह की जिला स्तरीय टास्क फोर्स एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की जिला स्तरीय टास्क फोर्स , की संयुक्त बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह बेसिक शिक्षा अधिकारी ,जिला पूर्ति अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष व सदस्य किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य तथा जिला बाल संरक्षण इकाई के समस्त कार्मिकों एवं महिला शक्ति केंद्र के समस्त कार्मिकों ने प्रतिभाग किया। जिला प्रोबेशन अधिकारी पुनीत टण्डन ने बैठक की रूपरेखा रखी। मीटिंग मू प्रधानमंत्री देखरेख योजना अंतर्गत 02 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसके संबंध में जिलाधिकारी द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि 2 सप्ताह के अंदर आंगनबाड़ी द्वारा अभियान संचालित कराते हुए प्रधानमंत्री देख रेख योजना अंतर्गत पात्र बच्चों का चिन्हाकन करते हुए जिला प्रोवेशन कार्यालय को उपलब्ध कराएं ।साथ ही में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मार्च 2020 से जुलाई 2021 तक जारी मृत्यु प्रमाण का विवरण जिला प्रोवेशन कार्यालय को उपलब्ध कराएं। इसी तरह मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य अंतर्गत से 15 फार्म प्राप्त हुए हैं फॉर्म को सत्यापन के लिए संबंधित खंड विकास अधिकारी तथा उप जिलाधिकारी को प्रेषित किया गया है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया की एक सप्ताह  के अंदर संबंधित ब्लॉक व तहसील से समन्वय स्थापित कर उक्त आवेदन को प्राप्त किया जाए तथा तत्काल स्वीकृत कराया जाए क्योंकि यह योजना मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकता की योजना है ।  बैठक में जिला बाल संरक्षण इकाई से सामाजिक कार्यकर्ता रोमी पाठक, संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे, विघि सह परिवीक्षा अधिकारी नेहा अग्रहरि, ओआरडब्ल्यू शेषमणि दुबे व विजय कुमार परामर्शदाता सुधीर, विपिन कुमार, कुमार ,वीणा राव शैलेश प्रताप सिंह यूनिसेफ सलाहकार महिला शक्ति केंद्र से  साधना मिश्रा  ,सीमा द्विवेदी , एवं बाल गृह बालक, बालिका, शिशु के संस्था प्रभारी ने प्रतिभाग किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *