सोनभद्र-: जीवन का मात्र एक लक्ष्य वित्त विहीनों को दिलाना हक व सम्मान- (लाल बिहारी यादव)

 सोनभद्र-: जीवन का मात्र एक लक्ष्य वित्त विहीनों को दिलाना हक व सम्मान- (लाल बिहारी यादव)

 269 total views

संवाददाता- मुकेश सोनी

म्योरपुर। बिड़ला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज म्योरपुर प्रागंण में वित्त विहीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष लाल बिहारी यादव( शिक्षक एम० एल० सी०) के प्रथम आगमन पर स्वागत समारोह का कार्यक्रम हुआ। जिसमें जनपद के सभी क्षेत्रों के शिक्षक उपस्थित रहें। सर्वप्रथम बैण्ड बाजे से स्वागतम् आगवानी की गयी तत्पश्चात शिक्षकों द्वारा माल्यार्पण किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गान तथा जनपद का पहचान लोकनृत्य कर्मा का सुन्दर प्रस्तुति की गई। विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश यादव (प्रदेश सचिव वित्त विहीन शिक्षक संघ)व ईश्वर चन्द यादव प्रदेश महासचिव ने लाल बिहारी यादव के संघर्ष भरे जीवन के बारे में बताया। मुख्य अतिथि शिक्षक एम० एल० सी० लाल बिहारी यादव ने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा उस शेरनी का दूध है जो पियेगा वह दहाड़ेगा उन्होंने शिक्षा के एकिकरण की बात कही। एक आम आदमी,मंत्री व मुख्यमंत्री सबके बच्चों को समान शिक्षा मिलनी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थी जीवन में अनुशासन के महत्व को बताया तथा वित्त विहीन शिक्षकों के समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नरेगा में काम करने वाले कुशल श्रमिक से भी एक पढें लिखें डिग्री धारी एम० ए०, बी०एड०, एम० एस० सी०, पी० एच० डी० वाले शिक्षक मात्र तीन हजार से चार हजार, पाँच हजार में शिक्षण कार्य करता है जिससे अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर सकता हमने काफी प्रयास से पिछली सरकार में दो अरब वित्त विहीन शिक्षकों के लिए बजट अखिलेश सरकार द्वारा पास किया गया जो वर्तमान सरकार द्वारा संस्तुति नहीं दिया गया।

हम वित्त विहीन शिक्षकों के हक लिए सदन में आवाज उठाई है, जिस पर सरकार जल्द ही कार्यवाई करने वाली है ऐसा नहीं हुआ तो वित्त विहीन शिक्षकों के माँग को जो पार्टी अपने चुनावी वादे में रखेगी उसके साथ हमारा शिक्षक समाज रहेगा। कार्यक्रम में सभाध्यक्ष काशी नाथ मौर्य, कृपा शंकर ब्लॉक अध्यक्ष, अनुज गुप्ता ब्लॉक अध्यक्ष कोन, राम प्रकाश, आर सी विश्वकर्मा, प्रबोध सिंह, ओ० पी० सिंह, अंकित कुमार, धनंजय तिवारी, राम कुमार सत्यनारायण यादव, शर्फुद्दीन सिद्की , बुद्धि नारायण, प्रेम चन्द यादव, लोहा सिंह, भगवान सिंह, हरि सिंह , जगत नारायण,प्रधानाचार्य दयाशंकर प्रसाद, महेंद्र पाठक, पी० एस० मिश्र, सुबलाल सिंह,श्रवण कुमार, अमरेश प्रजापति, अखिलेश, नम्रता दुबे, विनय सिंह सन्तोष दयाल , सुरेन्द्र पाठक छात्र छात्राऐं अभिभावक व शिक्षक उपस्थित रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *