सोनभद्र-: जीवित्पुत्रिका व्रतआज, सौभाग्य वती माताओं ने अन्न जल त्याग कर पुत्र की लंबी उम्र के लिए विधि-विधान से की पूजा

 सोनभद्र-: जीवित्पुत्रिका व्रतआज, सौभाग्य वती माताओं ने अन्न जल त्याग कर पुत्र की लंबी उम्र के लिए विधि-विधान से की पूजा

 260 total views

अर्पित दुबे कर्मा केकराही

सोनभद्र। स्थानीय स्तर पर आज फल फूल की सजी दुकानें आज आकर्षक की केन्द्र रही। सौभाग्यशाली पुत्रवती महिलाओं ने अपने पुत्र की लंबी आयु के लिए एक दिवसी निर्जला अन्न जल त्याग कर कठिन व्रत को रखा चिलचिलाती धूप उमस भरी गर्मी में निर्जला व्रत धारण कर किया ।फल फूल की दुकानें चट्टी चौराहे व बाजारों में सुबह से टेंट तंबू में सजी रही दुकानें आज बाजारों में फल फूल की दुकानदार फल बेचने में मशगूल थे क्योंकि व्रत धारण करने वाली महिलाओं व उनके परिजनों के द्वारा जमकर खरीदारी की जा रही थी आज रात में पुत्र वती महिलाओं के द्वारा देवस्थानो जलाशयों पर कुंड का अध्र्य बनाकर उसमें जड सहित जूर रखने के बाद विधिवत पूजन अर्चन कर भिन्न-भिन्न पकवानों व कई तरह के फलों को चढ़ाकर जीवित्पुत्रिका व्रत कथा एकाग्रित भाव से सुना जाएगा। कल सुबह पूजन करने के बाद प्रसाद ग्रहण कर उपवास तोड़ने का काम करेंगी। जिसमे जीवित्पुत्रिका व्रत रखने वाली माताए नीलू देवी . सुमित्रा देवी. कन्ह्या दुबे खुशबू . पुस्पा देवी .बिद्दा देवी लछमन यादव कन्ह्य यादव पातु यादव बिजाई यादव उपस्थित रहे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *