सोनभद्र-: जी.आई.सी.पिपरी में शिक्षक दिवस पर शिक्षक-सम्मान का हुआ आयोजन

 सोनभद्र-: जी.आई.सी.पिपरी में शिक्षक दिवस पर शिक्षक-सम्मान का हुआ आयोजन

 214 total views

सोनभद्र कार्यालय

◆ करतल ध्वनि के बीच 250 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

पिपरी (सोनभद्र)। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर राजकीय इण्टर कॉलेज पिपरी सभागार में अजीत गुप्त (मन्टू) सभासद वार्ड संख्या 6 एवं सदस्य जिला कार्यसमिति भारतीय जनता पार्टी भव्य शिक्षक सम्मान का आयोजन किया गया। लगातार दूसरे वर्ष पिपरी, रेणुकूट, मुर्धवा, खाड़पाथर परिक्षेत्र में अवस्थित राजकीय एवं वित्तविहीन विद्यालयों के सेवानिवृत्त तथा सेवारत शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह की अध्यक्षता जहां राजकीय इंटर कॉलेज पिपरी के प्रधानाचार्य बुलबुल मिश्र ने किया वही सोन साहित्य संगम के निदेशक एवं वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। संयुक्त अधिवक्ता संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं सोन साहित्य संगम के संयोजक राकेश शरण मिश्र , प्रतिष्ठित समाजसेवी लोकाभिराम त्रिपाठी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक मनीष जी विशिष्ट अतिथि के रुप में मंच की शोभा बढ़ा रहे थे।

कार्यक्रम का सफल संचालन राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के प्रान्तीय कार्यकारी महामंत्री अशोक कुमार तिवारी ‘अवाक’ एवं वरिष्ठ शिक्षिका व राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ सोनभद्र की उपाध्यक्ष प्रमिला श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की शुरुआत मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया गया । इस दौरान अमित कुमार दुबे , परमानंद मिश्रा, श्याम नारायण चौबे तथा केशभान राय द्वारा संगीतमय प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चांद लगाया। खचाखच भरे सभागार में उपस्थित लगभग 250 से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित करने के साथ-साथ पिपरी, रेणुकूट परिक्षेत्र के प्रतिष्ठित पत्रकार शेख जलालुद्दीन, किशन पाण्डेय, लल्लन गुप्ता, जी.के. मदान, जूही आबिदा खान, मनोज सिंह राणा आदि को भी सम्मानित किया गया। अतिथियों को अजीत गुप्ता द्वारा माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम तथा उपहार प्रदान करके सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने अजीत गुप्ता द्वारा किए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यों एवं शिक्षकों को अपने बूते सम्मानित करने के भगीरथ प्रयास की भूरि भूरि सराहना की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। रात्रि भोज के पश्चात कार्यक्रम का सफल समापन हुआ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *