Loading

म्योरपुर /राजाराम

सोनभद्र। म्योरपुर ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम परनी में एक भी अध्यापक आज नहीं मिले। बताते चले की सरकारी स्कूल जूनियर हाई स्कूल परनी में अध्यापकों का उपस्थित 25 जून से ही होना माना जा रहा है था। लेकिन ग्राम परनी जूनियर हाई स्कूल में 25 तारीख को ताला लाक पड़ा हुआ था जिसमें कोई अध्यापक उपस्थित नहीं थे वहीं बताते चले की दिनांक 2 जून को जब मौके पर स्थानीय संवाददाता पहुंचे तो वहां पर चार-पांच बच्चे उपस्थित थे जो लूडो खेल रहे थे वही बच्चों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अध्यापक व मैडम जी आई थी लेकिन जब पूछा गया कि कब आई थी तो बच्चों ने सकपका गए और इससे यह आभास लगता है कि बच्चों को किसी ने सिखाया होगा कि कोई पूछेगा तो बता देना कि मैडम आई थी। जबकि मैडम जी 25 तारीख से ही नहीं आ रही है तथा वही खाना बनाने वाली दाई ने बताया कि प्रधानाचार्य मैडम जी 25 तारीख से अभी तक नहीं आई है।और बताया कि उनके ससुर की मौत हो गई है इसलिए वह नहीं आई है वही अध्यापक रहे तिवारी जी को खाना बनाने वाली दायी ने बताया कि आए थे और राशन देकर दूसरी स्कूल में चले गए और यह कह कर चले गए की खाना बनाकर बच्चों को खिला दीजिएगा वही इस पर जब ग्रामीण लोगों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस स्कूल के मैडम जी नहीं आती है आती है तो कभी-कभी आती हैं और यह समय से नहीं आती है जिससे बच्चों का पढ़ाई भी ठीक ढंग से नहीं हो पा रहा है वही देखा जाए तो ग्राम परनी जूनियर हाई स्कूल के बच्चों की पढ़ाई लिखाई दैनिय स्थिति है वही ग्रामीणों ने कहा कि इसका जांच हो जिससे सही से मास्टर आए और समय पर सही से पढ़ाई हो सके जिससे बच्चों का भविष्य बन सके।