सोनभद्र-: जून में भी जरूरतमंदो का भूख मिटाने के लिए तैयार मानवता की थाली

 सोनभद्र-: जून में भी जरूरतमंदो का भूख मिटाने के लिए तैयार मानवता की थाली

 604 total views

(सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय)

● लाकडाऊन में आक्सीजन कमियों को देख नीम पीपल व बरगद का वृक्षारोपण करेगी मानवता की थाली

रेणुकूट। भगवान की माया बहुत ही अनमोल है जिसको आज तक कोई परख या जान नही पाया है। पर हा महसूस कर सकते है जो जरूरतमंद के रूप में आगे बढ़कर मदत करते है। ऐसा ही एक भगवान स्वरूप व्यक्ति रेणुकूट में देखने को मिला। प्रदीप श्रीवास्तव हिण्डालको में कार्यरत है जो एक मृदुल भाषा व साहसी सरल व्यक्ति है। प्रदीप जी ने बताया की घर से हिण्डालको तक की दूरी जब मैं पैदल सफल तय किया करता था तब रास्ते में असहाय भूखे जरूरतमंदो को देखता था तब मै उनकी इस दुर्दशा को देख खुद को रोक नहीं पाता था। इन परिस्थितियों को देख प्रतिदिन मेरी मायूषी बढ़ती चली जाती थी फिर मैने एक दिन ऐसे जरूरतमंदो की मदत करने की ठान ली। स्थानीय संवाददाता से बातों के दौरान श्रीवास्तव ने बताया की 3 वर्ष पहले अपने परिवार के साथ अकेला (मानवता की थाली) नामक बैनर तले भूखो को रोटी खिलाने को लेकर रेणुकूट रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर अक्सर रात्रि में निकल जाया करता था उन्हे खिलाकर अथवा उनकी मदत कर मुझे बहुत ही सुकून मिलने लगा जिससे यह कार्य मै हमेशा के लिए जारी रक्खा। इस नेक कार्य में इनकी साहस पन को देख आज इनकी मानवता की थाली में 57 व्यक्ति साथ देकर इस पुण्य का काम कर रहे हैं। इनकी व इनकी टीम से जुडे लोगों के कार्यो को देख (मानवता की थाली) को सोनभद्र सहित अन्य कई स्थानों पर सामाजिक सरोकार के लिए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सम्मान से पहले भी नवाजा जा चुका है। वही इनके इस जज्बे को देख 2021 में अंतर्राष्ट्रीय शांति सद्भाव मानवता मैत्री एवं सेवा सहयोग को समर्पित नाइजीरिया के इंटरनेशनल डायनामिक पेश रेस्क्यू के संस्थापक डा. इभोरिया युसिहोलो चार्ल्स ने संस्था मानवता की थाली व प्रदीप श्रीवास्तव को ग्लोबल अंबेसडर 2021 नियुक्त किया है। इस कार्य से इस टीम ने सोनभद्र का मान बढाया है।

इस खुशी को जाहिर करते हुए प्रदीप जी ने बताया की संस्था के 3 वर्ष पुरे होने पर संस्था ने जून महिने में जरूरतमंदो के लिए अपनी तैयारी कर ली है इसके साथ ही लाकडाऊन में आक्सीजन की कमियों को देख पीपल बरगद नीम के पेड़ का वृक्षारोपण व मेनरोड पर घूम रहे आवारा पशुओं की उनकी प्यास बुझाने हेतु 3 जलनाद की व्यवस्था करवायेंगी टीम।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *