सोनभद्र-: झाड़ियों में लावारिस हालत में रोता मिला नवजात शिशु, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती

 सोनभद्र-: झाड़ियों में लावारिस हालत में रोता मिला नवजात शिशु, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती

 341 total views

संवाददाता- मुकेश सोनी

सोनभद्र। म्योरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ड़डीहरा गांव के जंगल में एक सुनसान स्थान पर पुलिस को रविवार को लावारिस हालत में एक नवजात शिशु मिला। म्योरपुर पुलिस शिशु को अपने साथ लेकर म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आई और डॉक्टर के द्वारा उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया। जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार म्योरपुर थाना क्षेत्र के ड़डीहरा जंगल के झाड़ियों में किसी ने नवजात शिशु को जन्म के फौरन बाद लाकर फेंक दिया। जाने वाले रास्ते में नवजात शिशु की रोने की आवाजें राहगीरों को सुनाई दी। जिसके बाद राहगीर मौके पर पहुंच गए। वहां पहुंचने के बाद उन्होंने नवजात शिशु को देखा तो एकदम से सन्न रह गए। आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान अयोध्या प्रसाद को सूचना दी।ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना म्योरपुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे म्योरपुर थाना अध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी अपने दल बल के साथ नवजात शिशु को अपनी कस्टडी में ले लिया उसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उपस्थित चिकित्सक डा०डी०के०चतुर्वेदी ने प्राथमिक उपचार के बाद नवजात शिशु को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। डा०डी०के०चतुर्वेदी ने बताया कि नवजात शिशु लड़की है और वह खतरे से बाहर है। नवजात शिशु को बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सक के पास अन्य जांच के लिए भेजा गया है। वही जंगल के झाड़ियों में नवजात शिशु के मिलने से लोगों में चर्चाओं का विषय बना हुआ है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *