सोनभद्र कार्यालय
— समाजिक आरटीआई कार्यकर्ता कमलेश पाण्डेय पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की
करमा। जनपद में केयर पैथोलॉजी करमा नंदकिशोर क्लिनिक पटवत नहर के पास अमिला धाम रोड
विजय क्लिनिक पटवत अमिला धाम रोड पर मौजूद हैं वहीं आरटीआई कार्यकर्ता कमलेश पाण्डेय का कहना है कि इसके पास कोई भी डिग्री धारक कोई रजिस्ट्रेशन फायर प्रदूषण सीपीसी मकान का एग्रीमेंट मकान का नक्शा फायर का होजरी हॉस्पिटल एवं क्लिनिक का पैथोलॉजी पर पार्किंग की कोई व्यवस्था बिल्कुल नहीं है आए दिन गरीब मजदूर आदिवासी जनता का गरीबों का बहुत शोषण किया जाता है और सीधे साधे लोगों को बहलाकर फुसलाकर अपने जाल में बांधकर गरीबों से धन की उगाही की जाती है जिला चिकित्सालय से लेकर शहर से गांव तक आस-पास हो या अस्पताल के आसपास अवैध रूप से संचालित पैथोलाजी क्लिनिक डायग्नोस्टिक मे मरीजों के साथ धोखाघड़ी का जबरदस्त खेल हो रहा है। इनके पास जांच के लिये जो भी चिकित्सक भेजता है, उसको 50 से 60 प्रतिशत तक कमीशन मिलता है। अब आप खुद ही सोचिये कि 60 प्रतिशत कमीशन देने वाले क्या आपके खून की जांच करेंगे, जी नही, ये लोग आपका खून तो निकालते है लेकिन उसको नाली मे बहा देते है और संबंधित चिकित्सक की सलाह के मुताबिक रिपोर्ट रोगी को दे देते है और यहां से शुरू होता है रोगियों के साथ आर्थिक दोहन और चिकित्सक के मोटे होने का सिलसिला। इस सिलसिले को रोकने वाले भी जब खुद दोहन करने लगे तो समझिये सोनभद्र में छोलाझाप स्वास्थ्य विभाग मे कितनी गहराई तक भ्रष्टाचार की जड़े जम चुकी है।