रामप्रवेश गुप्ता-(बीजपुर)
● परिजनों में कोहराम
बीजपुर( सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के सिरसोती ग्राम सभा में गुरुवार की सुबह बालू लेने जा रहे एक ट्रक ने 7 वर्षीय मासूम बच्ची को रौंद दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदिनी पुत्री मंदीप भारती उम्र लगभग 7 वर्ष, अपने घर के बाहर दरवाजे पर खेल रही थी तभी बालू लेने जा रहे एक बेकाबू ट्रक ने उक्त मासूम बच्ची को रौंद दिया जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची को रौंदने के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर भाग खड़ा हुआ ।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के विरोध के बाद भी शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु दुद्धी भेज दिया। विदित हो कि इस किलर रोड में ये ट्रक ग्रामीणों के लिए काल बन चुके हैं आए दिन ये ओवरलोड ट्रक लोगों को रौंद कर चले जाते हैं और पुलिस लिखा पढ़ी में ही रह जाती है। पूर्व में ग्रामीणों ने लामबंद होकर कई बार ट्रकों के संचालन पर रोक लगाने की मांग किया है पर प्रशासन द्वारा इन मांगों को हमेशा अनदेखा कर दिया गया है। कुछ दिन पूर्व एनटीपीसी प्रबंधन ने उक्त रास्ते पर ओवरलोड व भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने के लिए बैरिकेडिंग लगवाने का प्रयास किया था पर तब पूरा प्रशासनिक अमला एनटीपीसी के विरोध में खड़ा हो गया था जिससे बैरिकेडिंग आज तक नहीं लग पाई।
उक्त घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है ।।