Loading

म्योरपुर/ संवाददाता राजाराम

सोनभद्र म्योरपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम रासपहरी में ठेकेदार द्वारा रोड का कराया गया था पेंटिंग एक माह के अंदर ही रोड क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें लगे हुए गिट्टी उखड़ कर इधर-उधर बिखर गए मने तो ठेकेदार द्वारा कराया गया कार्य सरकारी धन का क्षति किया जाना है जबकि अगर यह रोड पूर्ण रूप से सही बने तो सरकारी धन का क्षति न होकर सही रूप में उपयोग हो सकता था आए दिन सरकारी धन का क्षति होने में बच सकता था लेकिन ठेकेदार द्वारा यह कार्य बड़ी लापरवाही के साथ कराया गया था जबकि मौके पर दैनिक सूरज वार्ता व खबर 24 के रिपोर्टर द्वारा पहुंचकर पहले ही हिदायत भी दिया गया था लेकिन इसके बावजूद भी ठेकेदार ने लापरवाही बढ़ाते हुए रोड पेंटिंग का काम सुचारू रूप से नहीं किया जो आज गिट्टी उखड़ कर इधर-उधर बिखर गए हैं और लोगों को आने-जाने का भी दिक्कत हो रही है कभी साइकिल का चक्कर तो कभी मोटरसाइकिल चक्का खिसक जा रहा है कई लोग गिरने से भी बच चुके हैं वहीं क्षेत्र पंचायत अशोक कुमार मौर्य, कामता प्रसाद गोड़, दुखी सिंह गोड़, संजय सिंह गोड़, सुनीता, आदि सहित ग्रामीण लोगों ने आक्रोशित होकर तत्काल रोड को फिर से पेंटिंग कराए जाने की जिलाधिकारी से मांग किए हैं