Loading

किशन पाण्डेय सोनभद्र

— ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिये निर्देश

डाला(सोनभद्र)। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने डाला ओबरा सम्पर्क मार्ग पर निर्माणाधीन रेवले रोड ओवरब्रिज का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन ओवरब्रिज में कार्य कर रहे मैन पावर काफी कम थे और ओवरब्रिज के निर्माण कार्य की प्रगति भी धीमी पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए रेलवे रोड ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में लगे अवर अभियन्ता व कान्ट्रैक्टर को निर्देशित करते हुए ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य मैन पावर की क्षमता वृद्धि करते हुए करते हुए अतिशीघ्र पूर्ण किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य में शिथिलता होने के कारण सड़क मार्ग से आवागमन में बड़े वाहनों को काफी असुविधा क सामना करना पड़ रहा है, ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य में जिन भी एजेन्सियों को जो भी जिम्मेदारी दी गयी है, वह निर्धारित समय में उसे पूर्ण करना सुनिश्चित करेें। इस मौके पर उप जिलाधिकारी ओबरा प्यारे लाल मौर्य, नगर पंचायत अध्यक्ष चोपन उस्मान अली, डीसी मनरेगा रमेश कुमार यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिलाधिकारी ओएसडी राम आधार सहित अन्य सम्मानितगण उपस्थित रहें।