Loading

ईश्वर जायसवाल (डाला)

डाला। नेटवर्क समस्या के चलते डाला परिक्षेत्र के दर्जनों दुकानों पर खाद्यान्न का बितरण नही हो सका, जिसके चलते सैकड़ों लोगों को घर बैरंग वापस लौटना पड़ा। खाद्यान्न बितरण मे सोशल डिस्टेंस को सुनिश्चित करने के लिए ब्लाक पर्यवेक्षक खण्ड शिक्षा अधिकारी मुकेश राय खाद्यान्न दुकानों पर चक्रमण करते नजर आए। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह प्रदेश सरकार के निर्देश पर आठ बजे से ही खाद्यान्न का बितरण सुनिश्चित रहा जिसको लेकर दुकानो पर सैकड़ों कार्डधारक राशन लेने के लिए सोशल डिस्टेंस को मेंटन रखने के लिए घंटो धूप मे बैठे रहे उसके बाबजूद नेटवर्क की समस्या से ई पास मशीन नही चल पाई जिसके कारण खाद्यान्न का बितरण नही हो सका। कार्डधारकों के मुताबिक हर खाद्यान्न दुकानों पर नोडल अफसर की तैनाती पूर्व से की गई है तो नेटवर्क बाधित होने के स्थिति में उनके समक्ष खाद्यान्न का बितरण किया जाना चाहिए जिससे लोगों को बैरंग वापस न लौटना पडे़। कई दुकानों पर कार्डधारक पांच किलोमीटर पैदल चलकर खाद्यान्न लेने पहुचा था जिसे बिना खाद्यान्न के बापस लौटना पड़ा। इस सन्दर्भ में आपूर्ति निरिक्षक अभिषेक सुमन ने बताया कि नेटवर्क के खराब समस्या उच्च अधिकारियों को अवगत करा दी गई है, बिना अंगूठा लगाए बितरण करने का निर्देश नही है, नेटवर्क आने के बाद ही खाद्यान्न का बितरण हो सकेगा। बिना नेटवर्क का खाद्यान्न बितरण उच्च अधिकारियों का निर्देश पर ही बितरण हो पाएगा।