सोनभद्र-: डाला में खेल मैदान को लेकर नव निर्माण सेना ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

 सोनभद्र-: डाला में खेल मैदान को लेकर नव निर्माण सेना ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

 147 total views

ईश्वर जायसवाल/डाला

डाला। नगर पंचायत डाला अन्तर्गत खेल मैदान की मांग को लेकर नव निर्माण सेना के दर्जनों कार्यकर्ताओं व सैकड़ों नन्हे मुन्हे बच्चों द्वारा नगर में हस्ताक्षर अभियान की शुरुवात डाला रामलीला मैदान से शनिवार की सायं छ बजे की गई जो पुलिस चौकी पर जाकर समाप्त हुआ। हस्ताक्षर अभियान पूरे नगर में चलाया जाएगा उसके बाद पत्रक जिलाधिकारी को सौपां जाएगा । नव निर्माण सेना के अध्यक्ष अमृत लाल ने बताया की नगर मे खेल मैदान की समस्या को लेकर दर्जनों बार पत्रक लिख कर अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, डाला में युवाओं के लिए कोई भी खेल मैदान नही है, डाला मे कब्बडी, ताइक्वांडो, क्रिकेट के जिला स्तरीय खिलाडी हैं, खेल मैदान होगी तभी यहां के युवाओं की प्रतिभा निखरेगी, खेल मैदान होने से युवाओं का ध्यान शारीरिक और मानसिक उत्थान की ओर रहेगा। छात्र नेता अनिकेत श्रीवास्तव ने कहा कि यूपी सीमेंट के समय तीन खेल मैदान रहे है उस दौरान यहां के युवाओं ने खेल से देश का नाम रोशन किया है लेकिन 2006 के बाद सभी खेल मैदान को सीमेंट कम्पनी ने अधिकृत कर लिया उसके बाद से ही यहां का युवा खेल मैदान न होने से भ्रमित सा हो गया है। इस दौरान प्रशांत पाल , गोविंद भारद्वाज, दिलकुम अंसारी, श्री कांत पाण्डेय, विकास जैन, मोहम्मद आशिक, आशीष कुमार अग्रहरी, राकेश जायसवाल, राकेश पासवान, रामू गौड़, अमित सिह, विकाश पटेल, विजय गुप्ता, संजय समेत कई लोग मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *