अर्पित दुबे कर्मा (केकराही)
सोनभद्र। स्थानीय क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के बीच में बहुआरा में डिवाइडर से टकरा कर बाइक सवार हुआ घायल। आप को बता दे की घायल का नाम विकास है जो माला बेचने का काम करते है ।अभी अभी ओ हिंदूआरी से बहुवरा के तरफ जा रहा था तभी ओ बहुवरा में जा के डिवाइडर से बाइक टकराई और ओ बुरी तरह से घायल हो गए ।मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगो ने एम्बुलेंस को फोन किया तो एम्बुलेंस आने में लेट होने पर लोगो ने नजदीकी अस्पताल जनसेवा मसीहा हॉस्पिटल में भर्ती कराया ।और डॉक्टर द्वारा बताया गया की सिर में ज्यादा चोट लगने के कारण विकास की हालत अच्छी नहीं है।