सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय
सोनभद्र
। जनप
द में 6 दिसंबर 2024 डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र द्वारा अधिवक्ता भवन में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव एड की अध्यक्षता में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि मनाई गई
। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र सिंह एड ने कहा कि 6 दिसंबर को भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई जाती है, जिन्हें बाबासाहेब के नाम से भी जाना जाता है। यह दिन भारतीय इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि डॉ. अंबेडकर ने भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। एड पवन कुमार सिंह एड पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष डी बी ए ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एक महान समाज सुधारक, विद्वान, और राजनीतिज्ञ थे, जिन्होंने अपना जीवन समाज में व्याप्त असमानता और अन्याय के खिलाफ संघर्ष करने में समर्पित किया था । उनकी पुण्यतिथि पर, हम उनके योगदान और आदर्शों को याद करते हैं और उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हैं। डॉ. अंबेडकर की विरासत आज भी हमें प्रेरित करती है और हमें समाज में समानता, न्याय, और मानवाधिकारों के लिए संघर्ष करने के लिए प्रेरित करती है । इस अवसर पर सत्यप्रकाश कुशवाहा एड, राम प्रकाश सिंह एड, शारदा प्रसाद मौर्य एड, रमेश चंद्र सिंह एड, प्रदीप मौर्या एड,कामता प्रसाद यादव एड, शाहनवाज खान एड, पायल जायसवाल एड, वी पी सिंह एड ,संतोष कुमार एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे।