किशन पाण्डेय/सोनभद्र
रेणुकूट। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद में विविध कार्यक्रम जगह जगह आयोजित किए। हाईटेक रेणुकूट ने पर्यावरण के अवसर पर अपने संस्थान सहित ग्रामिण क्षेत्रो में मुख्यअतिथि डीएफो मनमोहन मिश्रा की मौजूदगी में प्लांट हेड रविंदर रघुवंशी, एचआर हेड जय कोटाके व्दारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया मुख्यअतिथि ने कहा कि प्राकृतिक संतुलन व मानव जीवन के लिए पौधारोपण जरूरी है। हम अपने अंदर छोटे बदलाव लाकर स्वच्छ भारत के सपने को साकार कर सकते हैं। औद्योगिक युग में पौधारोपण करके ही प्राकृतिक संतुलन को कायम रखा जा सकता है।
रविंद्र रघुवंशी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष हम 5 जून को पर्यावरण वृक्षारोपण कर मनाते है जो की यह बहुत ही पुण्य का कार्य है पर पेड़ लगाना ही नहीं बचाना भी सबसे बडा महत्वपूर्ण योगदान होना चाहिए। इसी कडी में जय कोटाके ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी प्रत्येक व्यक्ति की है। ऐसे में हमारा दायित्व और बढ़ जाता है कि हम जंगलों व पेड़ों के कटने से बढ़ने वाली ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभाव से बचने के लिए ठोस कदम उठाते हुए पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूण योगदान दें। इस कार्यक्रम के दौरान मनीष श्रीवास्तव, रमेश पाण्डेय, मंजेकर पाण्डेय, निवेदिता मुखर्जी सहित संस्थान के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।