Loading

रामप्रवेश गुप्ता बीजपुर

बीजपुर(सोनभद्र)। डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहंदनगर में लौह पुरुष प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती को राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाया गया। प्राचार्य श्री राजकुमार ने अपने संदेश में बताया कि “सरदार वल्लभ भाई पटेल आधुनिक भारत के महान शिल्पकार थे। भारत के 562 देशी रियासतों को मिलाकर आधुनिक भारत का निर्माण सरदार साहब ने हीं किया था। इतने बड़े पैमाने पर संसार में कहीं भी एकीकरण देखने को नहीं मिलता है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि भारत का भविष्य विद्यालय की कक्षाओं के बैंचों पर बैठा है। देश को अखंड और शक्तिशाली बनाए रखना विद्यार्थियों की जिम्मेदारी है।” इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के प्रार्थना सभा में सरदार पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया; उसके बाद सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर सरदार साहब को नमन किया। कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा दीक्षा दुबे ने अपने संबोधन में बताया कि सरदार पटेल महान स्वतंत्रता सेनानी थे। उसने कहा कि सरदार पटेल ने हीं भारत का एकीकरण कर विविधता में एकता वाला देश बनाया। वो सरदार हीं थे जिन्होंने पाकिस्तान समर्थक जूनागढ़ के नवाब और हैदराबाद के निजाम को घुटना टेकने पर मजबूर किया और उसके रियासतों को भारत में विलय कराया। वहीं कक्षा दसवीं के छात्र चंदन और संजय यादव ने सरदार साहब को देश की एकता और अखंडता का प्रतीक बताते हुए उनके दिखाए रास्ते पर चलने के लिए विद्यार्थियों का आह्वान किया। कक्षा सातवीं की छात्रा तन्वी तिवारी ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल हीं थे जिन्होंने अपनी सूझबूझ से 562 राजाओं के रियासतों को मिलाकर आधुनिक भारत का निर्माण किया। ‘सरदार वल्लभ भाई पटेल अमर रहें’, ‘लौह पुरुष अमर रहें’ के नारों से पूरा वातावरण गूंजायमान रहा। इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।