Loading

सोनभद्र कार्यालय

शक्तिनगर(सोनभद्र)। डीएवी पब्लिक स्कूल खड़िया में आज संविधान दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया l इस अवसर पर प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडेय जी ने अपने संबोधन के दौरान भारतीय संविधान की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को अपने मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य के प्रति सचेत रहने का संदेश दिया l
तदुपरांत सामाजिक विज्ञान शिक्षक राजीव चक्रवर्ती, अनिल कुमार, डॉक्टर ए एम सिंह एवं आर एस मिश्रा ने कक्षा वार सभी छात्रों को संविधान की प्रस्तावना का पाठन कार्य संपन्न कराया l साथ ही साथ शिक्षक अनिल कुमार जी ने बताया कि हमारा भारतीय संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है, इसके बनने में 2 वर्ष 11 महीने 18 दिन लगे , तथा इसका लचीलापन इसकी सबसे बड़ी विशेषता हैl जिसमें आवश्यकतानुसार समय-समय पर संशोधन बिल के माध्यम से सुधार भी किया जाता है, जिससे जाति, धर्म, वर्ग, संप्रदाय, भाषा एवं विकास के कार्यों में सामंजस्य स्थापित करने में सुगमता होती हैl
26 नवम्बर 1949 ईसवी को आज के ही दिन भारतीय संविधान को अपनाया गया था |
भारतीय संविधान की प्रस्तावना
“हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को :
न्याय, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक,
विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता,
प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा,
उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करनेवाली बंधुता बढाने के लिए,
दृढ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवंबर, 1949 ई0 को एतद द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं.”