सोनभद्र कार्यालय
सोनभद्र। घोरावल तहसील अधिवक्ता समिति के पदाधिकारियों के चुनावों के लिए बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच व वापसी की प्रक्रिया सम्पन्न हुई।किसी प्रत्याशी ने परचा वापस नही लिया।जांच में सभी नामांकन पत्र वैध पाए गए।परचा जांच व वापसी के बाद अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशियों में मुकाबला होगा।
निर्वाचन अधिकारी रामअनुजधर द्विवेदी ने बताया कि तहसील अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष, महासचिव समेत विभिन्न पदों के लिए बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई, जिसमें सभी के नामांकन वैध पाए गए।वहीं किसी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र वापस नहीं लिया।अध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र कुमार पाठक, प्रमोद कुमार पाठक व सिद्धराज सिंह के बीच मुकाबला होगा।महामंत्री पद के लिए सिर्फ एक नामांकन रामनरेश विश्वकर्मा का और संयुक्त सचिव पुस्तकालय के लिए सिर्फ अशोक कुमार भारती का नामांकन होने से दोनों का निर्विरोध चुना जाना तय है।
जिन पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल नही किए गए हैं, उन पर नई कार्यकारिणी द्वारा चुनाव बाद मनोनयन किया जाएगा।अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मतदान कार्यक्रम 28 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे प्रातः से 3:00 बजे शाम तक चलेगा।इसके बाद उसी दिन शाम तक मतगणना एवं परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी।इस अवसर पर एल्डर कमेटी के चेयरमैन आदिनाथ मिश्र,मदनगोपाल सिंह, जयसिंह, रामकिंकर पाठक, सच्चिदानंद चौबे, संतोष कुमार पाठक श्रीप्रकाश सिंह, रामनयन मिश्रा, हरिप्रकाश वर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।