Loading

संवाददाता- मुकेश सोनी

म्योरपुर। स्थानीय थाना में शनिवार को समाधान दिवस थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जहाँ राजस्व सम्बन्धी दो मामले आये।थानाध्यक्ष द्वारा मामले का राजस्व कर्मियों के बीच परीक्षण कर निस्तारण कर दिया गया।आरंगपानी और गम्भीरपुर गांव का जमीन विवाद की समस्या को गम्भीरता पूर्वक लेते हुए समाधान किया गया।थानाध्यक्ष ने कहा कि कोई भी समस्या क्षेत्र के लोग हमसे सीधे कह सकते हैं शासन की मंशानुसार न्याय दिलाया जाएगा।इस दौरान लेखपाल अनिल मौर्या,कुन्दन चौधरी,अनूप,लालबाबू सहित कई राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

थानाध्यक्ष ने की रामलीला कमेटी अध्यक्षों के साथ बैठक, दिए निर्देश

शनिवार को म्योरपुर थानाध्यक्ष अश्वनि कुमार त्रिपाठी ने म्योरपुर क्षेत्र में आयोजित हो रहे रामलीला मंचन के अध्यक्षों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।थानाध्यक्ष अश्वनि कुमार त्रिपाठी ने कहा कि आयोजित रामलीला मंच पर ना फूहड़ गीत बजेंगे और ना ही अश्लील डांस होंगे। सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइंस का भी नियमानुसार पालन करेंगे। इन निर्देशों का पालन न करने वालों पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान म्योरपुर क्षेत्र के तमाम रामलीला कमेटी के अध्यक्ष और प्रधान मौजूद रहे।