सोनभद्र-: दस दिवसीय अगरबत्ती प्रशिक्षण का समापन

 सोनभद्र-: दस दिवसीय अगरबत्ती प्रशिक्षण का समापन

 408 total views

संवाददाता- मुकेश सोनी

सोनभद्र। म्योरपुर बनवासी सेवा आश्रम के विचित्रा महाकक्ष में सोमवार को खादी ग्रामोउधोग आयोग के सौजन्य से आयोजित दस दिवसीय पैडल अगरबत्ती निर्माण प्रशिक्षण का समापन और प्रमाण पत्र वितरण आयोग के मंडलीय निदेशक वाराणसी डी एस भाटी और जेपी श्रीवास्तव द्वारा किया गया।इस मौके पर श्री भाटी ने कहा कि आज समाज मे परिवर्तन हो रहा है ऐसे में जिन परिस्थितियों को हम सब झेल रहे है उस स्थिति में घर के सभी सदस्यों को काम करना जरूरी हो गया है। अन्यथा परिवार चलना मुश्किल हो जा रहा है। कहा कि महिलाओ के आगे आने से समाज और देश मे परिवर्तन होगा और हम आगे बढ़ेंगे। कहा कि पैडल अगरबती निर्माण पूरक स्वरोजगार बन सकता है। उन्होंने सुगंधा और रेणु समूह को बधाई देते हुए कहा कि लोहारी, कुम्हारी, बांस आदि उधोगो के जरिये स्वरोगार मिल सकता है उसमें खादी ग्राम उधोग आयोग मदद करेगा। कहा कि वर्तमान सरकार लघु उधोग के जरिये लोगो को काम उपलब्ध करा रही है। शुभा प्रेम ने कहा कि समूह की महिलाएं अगरबत्ती निर्माण के साथ उसकी बिक्री पर भी ध्यान दे तो तय यह काम आगे बढ़ेगा। कहा कि इस क्षेत्र में महिलाओ का स्वावलबन से सामाजिक आर्थिक बदलाव होगा। मौके पर लाल बहादुर सिंह विमल सिंह, केवला दुबे, लता सिंह, इंदुबाला सिंह,नीरा बहन आशीष राम बरन ,यादव, आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *