अर्पित दुबे कर्मा केकराही
सोनभद्र। करमा थाना क्षेत्र के ऐलाही गांव में बीती रात एक युवक ने बिजली के टावर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी सूचना पर पहुंची करमा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही करने में जुट गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार करमा थाना अंतर्गत ऐलाही गांव में बीती रात दिलीप कुमार उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र राम जग यादव ने गांव के बाहर लगे बिजली के बड़े टावर में गमछे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दिया यह हादसा देख गाँव में मातम छा गया परिवार का रोते रोते बुरा हाल हो गया। पिता राम जग के अनुसार दिलीप के दादा रामदेव यादव की मृत्यु बीते चार अक्टूबर को हो गयी थी । जिससे उसकी दिमागी हालत ज्यादा बिगड़ गई थी। दादा राम देव यादव की तेरही(ब्राह्मण भोज) बीते 17 अक्टूबर को थी । तेरा ही के दूसरे दिन सोमवार को दिलीप खाना खाकर घर से निकला रात में घर नही आया तो खोजबीन होने लगी रात में पता नही चला सुबह होने पर पता लगा कि गांव के बाहर खड़े बिजली के टावर में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दिया है।यह सूचना पर पहुचे करमा एस आई विनोद कुमार यादव ने शव को कब्जे में लेकर पँचायत नामा की कार्यवाही कर पोस्ट मार्टम हेतु मर्चरी जिला अस्पताल भेज दिए ।
एस आई विनोद कुमार यादव ने बताया कि पिता रामजग यादव द्वारा तहरीर मिली है कि दिलीप की दिमागी हालत खराब थी सोमवार को खाना खाने केबाद घर से निकला था रात में घर नही आया था सुबह होने पर पता चला कि दिलीप टावर में गमछे से फांसी लगा कर आत्म हत्या कर लिया है।