Loading

सोनभद्र कार्यालय

— हरियाणा के मुख्यमंत्री से राष्ट्रीय रक्त नायक अवार्ड मिलने पर हुआ अभिनंदन

रेणुकूट। रेणुकूट पिपरी में कल सोनभद्र डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन द्वारा कृष्णा अग्रवाल के आवास पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ जिसमें एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी सपरिवार उपस्थित रहे तथा नगर के सम्मानितजन कार्यक्रम की शुरुवात प्रयास फाउंडेशन के संस्थापक चेयरमैन दिलीप कुमार दुबे को बीते 27 फरवरी को करनाल हरियाणा में वर्ल्ड एनजीओ डे पर निफा नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स द्वारा आयोजित रक्तदान पर राष्ट्रीय सम्मेलन में रक्तदान,नेत्रदान,अंगदान के क्षेत्र में अति विशिष्ट योगदान के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राष्ट्रीय रक्त नायक अवार्ड दिया था इसी खुशी में सोनभद्र डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के अध्यक्ष उत्तम कुमार जायसवाल ने फूलमाला पहनाकर अभिवादन किया ततपश्चात सुरेश केशरी,वकील अहमद और सुनील अग्रवाल ने अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया फिर एक दूसरे ने अबीर गुलाल लगाकर होली गीत पर सभी झूमे प्रतीक्षा अग्रवाल और बिट्टू अग्रवाल ने डांस कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया सक्षम अग्रवाल ने कहा कि मैं भी अपना 18 वा जन्मदिन रक्तदान कर मनाऊंगा वही कार्यक्रम में उपस्थित सिद्धार्थ अग्रवाल केक काट कर अपना जन्मदिन मनाया और सभी केक खिलाया खुशियां बांटी दिलीप दुबे ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सम्मान तो अच्छा लगता है लेकिन ये जिमेदारी और भी बढ़ा देता है तथा एसोसिएशन के अध्यक्ष उत्तम जायसवाल और कृष्णा अग्रवाल से आग्रह भी किया कि वर्ष में एक बार एसोसिएशन के बैनर तले अवश्य रक्तदान शिविर आयोजित हो जिससे जिले में और जागरूकता बढ़े मुख्य मंत्री से अवार्ड मिलने से जिले वासियों में खुशी का माहौल है नगर के सम्मानितों द्वारा बधाई,शुभकामनाएं और अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित कर अभिवादन भी किया जा रहा है जिसके लिए सभी नगर वासियों का आभार और यह सम्मान नगर वासियों समेत प्रयास से जुड़े सभी सदस्यों को समर्पित करता हूँ एसोसिएशन के तरफ से विजय अग्रवाल, अनुज अग्रवाल,यशवंत गुप्ता ,नरेश अग्रवाल,अनूप केशरी, विशाल, गौतम, सक्षम अग्रवाल,रामरतन अग्रवाल सभी ने बधाई शुभकामनाएं दी।