सोनभद्र (डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव)
★सैकड़ों अभिभावकों के मोबाईल में शिक्षण एप्प कराया डाउनलोड
★बच्चों के शिक्षण हेतु चलाये जा रहे अभियान को अभिभावकों ने सराहा
सोनभद्र
कोविड-19 महामारी के दौरान जब परिषदीय विद्यालय बंद चल रहे हैं उसमें बच्चों का नुकसान ना होने पाए इस बात को ध्यान में रखते हुए टीम मिशन प्रेरणा घोरावल ने खंड शिक्षा अधिकारी उदय चंद्र राय के नेतृत्व में आज पूरे जोशो- खरोश के साथ छात्रों के लिए लाभदायक दीक्षा एप व रीड एलांग एप अभिभावकों के मोबाइल में डाउनलोड कराने के लिए युद्ध स्तर पर एक अभियान चलाया। बताते चलें कोरोना महामारी के दृष्टिगत इस समय विद्यालय बंद चल रहे हैं। बच्चों के किलकारियां जो विद्यालयों को जीवंत बनाती थी, सूनी पड़ी है ,जबकि शासन के निर्देशानुसार अध्यापक विद्यालयों को जा रहे हैं । बच्चों के शिक्षा का नुकसान न हो इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा उनके अध्ययन हेतु दीक्षा एप पर पाठ्यक्रम से संदर्भित 4000 ऑडियो -वीडियो अपलोड कराया गया हैं। एक “दीक्षा एप्प” व दूसरा “रीड एलांग” जिसकी बेसिक शिक्षा परिषद की गूगल से डायरेक्ट पार्टनरशिप हुयी है। उसमें मिशन प्रेरणा के पठन कौशल लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विकसित किया गया है। इस ऐप की विशेषता यह है कि यदि 7 दिनों तक इस ऐप का प्रयोग न किया जाए रिमाइंडर देता है और बताता है कि आप हमारा प्रयोग नहीं कर रहे हैं ।छोटे बच्चों के लिए हिंदी और गणित में तमाम कहानियां अपलोडेड हैं।जब बच्चे इस एप पर पढते हैं तो यह बच्चों को स्टार गिफ्ट के रूप में देता है, जिससे बच्चों का मनोबल बढ़ता है और बच्चे पठन कौशल में दक्षता प्राप्त करते हैं। इन दोनों एप को अभिभावकों के मोबाइल में डाउनलोड कराने के लिए मिशन प्रेरणा टीम घोरावल द्वारा आज अपने एसआरजी, एआरपी और संकुल सदस्यों के सहयोग से विद्यालयों के सेवित बस्तियों में घर- घर जाकर सघन अभियान चलाया और जिन अभिभावकों के पास मोबाइल था उन्हें यह दोनों ऐप डाउनलोड करा कर के इसे क्रियान्वित करने की संपूर्ण गतिविधियों की जानकारी प्रदान की गयी। बीईओ उदय चंद राय ने बताया कि मिशन प्रेरणा टीम घोरावल द्वारा इस महामारी में भी बच्चों की शिक्षा प्रभावित न होने पाये इसी उद्देश्य से यह अभियान चलाया। शिक्षा क्षेत्र घोरावल में आज कुल 300 अभिभावकों के मोबाईल में दीक्षा एप व रीड एलांग एप डाउनलोड कराया गया।जो बहुत बडी उपलब्धि हैं।आपको बताते चलें कि घोरावल ने अपने को प्रेरक बनाने हेतु प्रथम चरण में नामांकन किया है।
रीड एलांग एप पर गूगल ने छात्रों की कल्पनाशीलता व रचनात्मकता को मंच प्रदान करने हेतु एक प्रतियोगिता भी आयोजित की जिसमें घोरावल के परिषदीय विद्यालयों के पांच से ग्यारह वर्ष के 55 छात्रों ने अपनी कहानी सबमिट की है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बीईओ उदय चन्द राय के साथ एसआरजी संजय मिश्रा, बिनोद एआरपी दीनबन्धु त्रिपाठी, अखिलेश, अविनाश, धर्मराज व मिथिलेश एवं अशोक त्रिपाठी, सौरभ कार्तिकेय, हिमांशु मिश्र, प्रद्युम्न, अवधेश, मनीष पटेल, सुनीलकांत माथुर सहित सभी संकुल सहायकों का सराहनीय योगदान रहा।