Loading

सोनभद्र कार्यालय

सोनभद्र। दुद्धी सोनभद्र दिनांक 28 दिसंबर की रात्रि लगभग 8:00 बजे शिकायतकर्ता विनोद कुमार सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह व दुद्धी भाजपा नगर मंडल महामंत्री प्रेम नारायण उर्फ मोनू सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी वार्ड नंबर 6 दुद्धी सोनभद्र अपने घर जा रहे थे कि म्योरपुर तिराहे दुद्धी के पास ग्राम मल्देवा दुद्धी निवासी लोगों से मारपीट हुआ। शिकायतकर्ता विनोद कुमार सिंह के तहरीर के आधार पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी राघवेंद्र सिंह ने घटना में संलिप्त छह लोगों को गिरफ्तार भारतीय दंड विधान धारा 504, 506, 147, 148, 308 , 323, व आईपीसी 120 बी के तहत गाली गलौज भीड़ में शामिल होकर उपद्रव करने, गैर इरादतन हत्या, जानबूझकर चोट पहुंचाने षड्यंत्र करने आदि के मामले में ग्राम मल्देवा दुद्धी सोनभद्र निवासी माइकल, संजीव, अभिमन्यु , जितेंद्र , रजनीश, राजेश के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया है। उधर घटना में घायल प्रेम नारायण उर्फ मोनू को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है,जहां उपचार चल रहा है।