Loading

● एक बार फिर शर्मसार हुई मां की ममता

संवाददाता- मुकेश सोनी

म्योरपुर। मंगलवार को थाना क्षेत्र म्योरपुर के आश्रम के पास दुद्धी मार्ग पर सड़क के किनारे लावारिस हालत में झोले में लिपटा एक नवजात शिशु मिलने से इलाके मे सनसनी फैल गई।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची म्योरपुर पुलिस ने नवजात को कब्जे में लेकर सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया जहां उपस्थित चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।मंगलवार को म्योरपुर पुलिस को सूचना मिली की गोविंदपुर आश्रम के पास दुद्धी मार्ग पर झोले में लिपटा एक नवजात पड़ा है।

सूचना मिलते ही दलबल के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अश्वनि कुमार त्रिपाठी ने नवजात को कब्जे में लेकर सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया जहां उपस्थित चिकित्सक डा० डीके चतुर्वेदी ने प्राथमिक जांच के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।डा० चतुर्वेदी ने बताया कि शिशु प्रीमेच्योर है,शिशु का वजन एक किलो ढाई सौ ग्राम ही है और शिशु को इंफैक्शन होने का भी खतरा है इसलिए बेहतर इलाज के लिए शिशु को जिला चिकित्सालय रेफर किया जा रहा है। वहीं नवजात शिशु मिलने की खबर मिलते ही क्षेत्र में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।