सोनभद्र-: दुद्धी में प्रेस क्लब कार्यालय का हुआ उद्धघाटन-(विवेक कुमार पाण्डेय)

 सोनभद्र-: दुद्धी में प्रेस क्लब कार्यालय का हुआ उद्धघाटन-(विवेक कुमार पाण्डेय)

 216 total views

विक्की यादव/सोनभद्र

दुद्धी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कटरा शिवाजी तालाब रोड दुद्धी की पावन धरती पर दुद्धी का पहला प्रेस कार्यालय का उदघाटन प्रबंधक जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी के संयोजन में पूर्वांचल मीडिया क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता विवेक कुमार पाण्डेय जो राबर्ट्सगंज से चल कर आये एंव वयोवृद्ध साहित्यकार, पत्रकार, बनवासी सेवा आश्रम के अध्यक्ष व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय शेखर द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा पत्रकारिता महाभारत कालीन के संजय जैसा पारदर्शी और सत्य पर आधारित समाज का दर्पण प्रस्तुत करने कि बड़ी जिम्मेदारी कलमकार के कंधों पर है, गलत लेखन से पूरे समाज पर दुष्प्रभाव पड़ता है और पत्रकार सीधे तौर पर दोषी होता है, इससे सदा बचे, जो देखें उसे ही लिखें, जिस दिन पत्रकार खुद को समझ लेगा और जनता की आवाज बन जाएगा उस दिन सैकड़ों क्या हजारों हुकूमतें सत्य के आगे नतमस्तक होगी। परिणाम चाहे जो कुछ भी हो सत्य को समाज के सामने पत्रकारों को लाना आवश्यक, सच को वर्तमान कभी स्वीकार नहीं करता, इसलिए आभाव गरीबी मुफलिस की जिंदगी मिलेगा। पूर्वांचल मीडिया क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता विवेक कुमार पाण्डेय ने कहा कि आज वर्तमान की इज्जत है और सत्य को सूली पर चढ़ा दिया जाता है, ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार यीशु को सत्य के लिए सूली पर चढ़ा दिया गया, परन्तु समाज के लिए आज भी वो पूजनीय है, इसी प्रकार सुकरात के वर्तमान सत्य को स्वीकार नहीं कर जहर देकर मारा गया, परंतु वही सुकरातकालांतर में महान कहलाए, अहिंसा के प्रतीक महात्मा गांधी को उन दिनों वर्तमान में गोली मारी गई परंतु कालांतर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कहलाए, ज्ञात रहे वर्तमान जिसे माला पहन आएगा उसे भविष्य कुचल देगा। वर्तमान की चिंता मत करिए भविष्य आपके लिए जयमाल लिए खड़ा है। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र दुद्धी का परम वैभव मुफलिस, ईमानदारी, त्याग को गरीब, अति पिछड़ा का उपमा देकर परम वैभव संपन्नता क्षेत्र का अपमान किया गया, जबकि आज भी इस क्षेत्र जैसा ईमानदारी सादगी दुर्लभ है, भौतिकवादी जीवन का सुख चाहने की लालसा में प्रकृति का मानव नाश कर रहा है नदियां सिकुड़ रही है और नदीयों के पाट पर कब्जा मानव द्वारा किया जा रहा है, जीवनदायिनी नदी, प्रकृति, पेड़ -पौधे, पशु-पक्षी का भौतिक सुख की चाह में समूल नाश करने पर मानव आमादा हो रहा, वाराणसी के अस्सी घाट के गंगा नदी, लौआ और अन्य छोटी-छोटी नदियां गायब जिसे समझना होगा हमारी संस्कृति परंपरा धारण करने की रही हैl
इस मौके पर सिविल बार एसोसिएशन के संरक्षक रामलोचन तिवारी एडवोकेट, अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट, सचिव मनोज कुमार मिश्रा एडवोकेट, पूर्वांचल मीडिया क्लब के अध्यक्ष विवेक कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद कुमार, उपेन्द्र तिवारी, अमरनाथ जायसवाल, इब्राहिम खान, दीपक कुमार जयसवाल, रवि सिंह, राकेश गुप्ता, राफे खान, मकसूद आलम, सेराज खान, श्याम अग्रहरी, जवाहरलाल एडवोकेट, डीसीएफ चेयरमैन सुरेंद्र कुमार अग्रहरि, डीसी डायरेक्टर संजू तिवारी, पूर्व भाजपा जिला महामंत्री ईश्वरी प्रसाद निराला, अरुणोदय जौहरी एडवोकेट, शिव शंकर एडवोकेट, राकेश कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, अंजनी सिंह, संजय मिश्रा, पीयूष अग्रहरी एडवोकेट, दयाशंकर सिंह एडवोकेट, मनोज तिवारी एडवोकेट, दया हॉस्पिटल के प्रबंधक ममता मौर्या, नान्हू राम, राजेन्द्र सिंह चंद्रवंशी, धीरेंद्र कुमार सिंह, लियाकत खान और गोरख ट्रेलर, आशीष कुमार गुप्ता एडवोकेट राकेश कुमार अग्रहरी एडवोकेट, ऋषि झा, दीपक वर्मा, शिव नरेश सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *