पिंटू अग्रहरी/दुध्दी
दुद्धी। राष्ट्रीय सद्भावना समिति के तत्वावधान में बच्चों की 19वीं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का फाइनल ऑडिशन रविवार को उत्सव वाटिका में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के आयोजक कमल कुमार कानू ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की गई।ऑडिशन में कुल 200 बच्चों ने भाग लिया, जिनमें से 145 बच्चों को एकल डांस और 13 टीमों को ग्रुप डांस के लिए चयनित किया गया।
सुबह से शाम तक चला ऑडिशन, बच्चों ने लूटी वाहवाही
ऑडिशन का सिलसिला सुबह शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक चला। इस दौरान बच्चों ने अपनी नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता कमल और जितेंद्र अग्रहरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बच्चों के साथ उनके अभिभावकों और अन्य दर्शकों की भी अच्छी खासी भीड़ रही, जिन्होंने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम का आनंद उठाया। प्रतियोगिता के लिए आकर्षक इनाम आयोजकों के अनुसार, इस प्रतियोगिता में एकल डांस में प्रथम स्थान पाने वाले को एलईडी टीवी, द्वितीय को साइकिल और तृतीय को मिक्सी मशीन दी जाएगी। ग्रुप डांस में प्रथम आने वाली टीम को ₹5100, द्वितीय को ₹3100 और तृतीय को ₹2100 का नकद पुरस्कार मिलेगा। इसके अलावा 11 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के तौर पर ₹1100 और प्रतीकात्मक उपहार प्रदान किए जाएंगे। प्रतिभा को प्रोत्साहित करने का उद्देश्य
फाइनल में चयनित प्रतिभागी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इस सांस्कृतिक प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में छिपी प्रतिभा को मंच प्रदान करना और राष्ट्रीय सद्भावना का संदेश देना है।
दर्शकों में रहा उत्साह ऑडिशन के दौरान बच्चों की अद्भुत प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजकों की मेहनत और बच्चों का जोश सराहनीय रहा। 26 जनवरी को होगा फाइनल प्रदर्शन अब सभी चयनित प्रतिभागी 26 जनवरी को होने वाले मुख्य कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस भव्य आयोजन के लिए सभी में उत्सुकता का माहौल है।